Story Content
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हत्यारों ने जमकर जश्न मनाया. पुलिस ने अंकित सेरसा के मोबाइल से इसका वीडियो बरामद किया है. वीडियो में कार की आगे की सीट पर शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी बैठे हैं और कार सचिन भिवानी चला रहे हैं. शार्प शूटर अंकित सेरसा और दीपक मुंडी के साथ पीछे बैठे कपिल पंडित हाथ लहरा रहे हैं.
ये सभी मर्डर का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. कार में एक पंजाबी गाना बज रहा है और ये सभी किसी फार्म रोड से गुजर रहे हैं. जो हथियार शार्प शूटरों के हत्यारों द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे हैं, उनका इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में किया गया था. आपको बता दें कि मूसेवाला 29 मई को थार जीप से उतरे तो कोरोना और बोलेरो में शार्प शूटर पहले से ही तैयार थे.
Also Read: नया वेरिएंट तो डेल्टा से भी तेज है! हफ्ते में 1 लाख से ज्यादा कोरोना केस
उसे कनाडा में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बरार से निर्देश मिले थे. इसके बाद उन्होंने कोरोला से मूसेवाला की थार का अनुसरण किया. आगे जाकर उसने मूसेवाला की थार को पछाड़ दिया और एके 47 से फायर कर दिया. जिससे मूसेवाला की थार वहीं रुक गई. इसके बाद बोलेरो के साथ शार्प शूटर भी वहां पहुंच गए और मुसेवाला को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.