Story Content
उत्तर प्रदेश में जीका वायरस पैर पसार रहा है. कानपुर के बाद अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी जीका की दहशत बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद जीका वायरस तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर सीएम योगी ने समीक्षा बैठक भी की है, बावजूद इसके अब कानपुर के बाद दूसरे शहरों में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़े:Gujarat में हुआ बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस टोल प्लाजा में जा घुसी, देखिए वीडियो
लखनऊ में जीका के दो मरीज मिले हैं. यहां एक केस हुसैनगंज और दूसरा एलडीए कॉलोनी में मिला है. वहीं, रात से ही ट्रेसिंग और टेस्टिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. जीका पहले से ही कानपुर में फैल रहा है. इसके अलावा कन्नौज में जीका वायरस के मामले को लेकर हड़कंप मच गया है. लखनऊ के दो मामलों को मिलाकर उत्तर प्रदेश में अब तक जीका के कुल 111 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अभी भी कह रहे हैं कि जीका एक सीमित क्षेत्र में है और इससे डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़े:फाइनेंस कंपनी की टीम कार ले जाने लगी तो पेट्रोल डालकर लगा दी आग
ऐसे फैलता है जीका वायरस
जीका वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है.
यह मच्छर आमतौर पर दिन में काटता है.
यह वही एडीज मच्छर है, जो डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारियां भी फैलाता है.
यह वायरस गर्भवती महिला से उसके बच्चे में फैल सकता है.
जीका संक्रमित व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी वायरस का संक्रमण हो सकता है.
ये हैं जीका वायरस के लक्षण
बुख़ारवाला
सिरदर्द होना
शरीर पर दाने या दाने
जोड़ों का दर्द
लाल आंखें
मांसपेशियों में दर्द
Comments
Add a Comment:
No comments available.