Hindi English
Login

घर में निकले 90 कोबरा, तस्वीर देखकर उड़ जायेंगे होश

आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदुआना में एक घर के अंदर पुराने मिट्टी के बर्तन में जहरीले सांपों का झुंड देखने को मिला है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 11 May 2022

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के एक घर में बड़ी संख्या में जहरीले सांप निकले हैं. यह करीबन 90 कोबरा सांप होंगे। इतने सरे सांप घर के अंदर रखे एक मिट्टी के बर्तन में पाए गए हैं. सांपों की संख्या तकरीबन 90 बताए जा रही है. घर के अंदर जो सांप मिले हैं, वो कोबरा प्रजाति के बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :  इस राज्य में हर साल होगी 12 हजार होमगार्ड की भर्ती, पद महिलाओं के लिए आरक्षित

आपको बता दें जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदुआना में एक घर के अंदर पुराने मिट्टी के बर्तन में जहरीले सांपों का झुंड देखने को मिला है. साँपों के झुण्ड का यह नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे.


किसी ने इसे प्रकृति का प्रकोप बताया, तो कोई सर्प दोष करार दे रहा है. वहीं, गांव मे रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि सांप मिलने से पूरे गांव में दहशत है. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.