Story Content
दिल्ली के सीमापुरी इलाके में चौंकाने वाला सनसनीखेज हादसा हुआ है, शाहदरा जिले में बुधवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध हालत में लाश बरामद की गयी है. बताया जा रहा है मरने वालों में एक महिला तथा उसके चार बच्चे शामिल हैं. मरने वालों की पहचान राधा (32), इनकी सुपुत्री कोमल (11), नितिन(8), आरव(4) और रोशनी(6) के रूप में की गयी है. दुपहर के वक्त जब राधा का मकान मालिक और पड़ोसी घर के बाहर पहुंचे तब हादसे की जानकारी हुई.
यह भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली हाई अलर्ट पर
दुर्घटना के बाद राधा का पति मोहित सबसे छोटे पुत्र को हस्पताल ले गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटना स्थल से एक अंगीठी बरामद हुई है पुलिस ने शंका जताई है कि अंगीठी के धुंयें से घुटकर सभी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कमरे में धुँआ निकलने की कोई जगह ना होने की वजह से हादसा हुआ. पुलिस टीम जांच कर रही है जल्द ही वारदात का खुलासा किया जायेगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.