बहू ने ससुराल में डलवाया डाका, 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी में बहू निकली आरोपी

इंदौर में एक बर्तन कारोबारी के घर हुई 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.

  • 2007
  • 0

इंदौर में एक बर्तन कारोबारी के घर हुई 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. चोरी के इस मामले में मास्टरमाइंड घर की बहू ही निकली है. घर की बहू ने इस चोरी के लिए अपने मायके से भाई को साजिश में शामिल किया था और प्लान के तहत काफी ज्यादा कैश और घर पर रखे गहनें साफ करवा दिए. बहरहाल पुलिस ने 85 लाख रुपए के जेवर बरामद कर लिए हैं.


बहू ने भाई के साथ मिलकर बनाया प्लान

इंदौर के बर्तन कारोबारी रोहित अग्रवाल के घर बुधवार की शाम को चोरी हुई थी. चोरी घटना के समय रोहित अपने पिता और भाई के साथ दुकान चला गया था, घर में रोहित की मां,  उसकी पत्नी, छोटे भाई की पत्नी और उनके बच्चे थे. शाम को रोहित की मां की तबीयत अचानक खराब होने पर रोहित की पत्नी माधुरी मां और बच्चों को लेकर अस्पताल चली गई. परिवार के सदस्य हॉस्पिटल से लौटे तो घर का गेट खुला था. इसके बाद घर में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की चोरी होने का खुलासा हुआ था.


यह भी पढ़ें:   कुछ-कुछ होता है' फिल्म के 23 साल पूरे, करण जौहर बोले- यह फिल्म नहीं इमोशन है

पुलिस ने शुरू से ही इस घटना में किसी करीबी के शामिल होने का शक जताया था. जिसके बाद घर के सभी सदस्यों समेत घर में काम करने वाले नौकरों से पुलिस ने पूछताछ की थी. लेकिन पुलिस ने जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली. इस पूरी चोरी की मास्टरमाइंड घर की बहू माधुरी ही थी. पुलिस ने आरोपी वैभव और इसके साथी से 1 किलो 600 ग्राम सोने के आभूषण, 40 ग्राम डायमंड के आभूषण, 600 ग्राम चांदी के आभूषण और लाखों रुपए का कैश जब्त कर लिया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT