Hindi English
Login

अजीत अगरकर बनेंगे भारतीय टीम के नये गेंदबाजी कोच

फिल्हाल ​​गेंदबाजी कोच के किरदार के लिये एक वरिष्ठ भारतीय क्रिकेटर को मनाया जा रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 22 February 2022

टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के प्रदर्शन के बाद टीम के कोचिंग स्टाफ में बहुत बदलाव आ गया है. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के अलावा किसी भी पुराने कोच ने अनुबंध का रीनिवल नहीं किया और नये कोचों राहुल द्रविड़, पारस म्हाम्ब्रे और टी दिलीप को नयी जिम्मेदारी में पसंद किया जा रहा है. इन लोगों को क्रमशः मुख्य कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी दी गई है.फिल्हाल ​​गेंदबाजी कोच के किरदार के लिये एक वरिष्ठ भारतीय क्रिकेटर को मनाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ खिलाड़ियों की मानना है कि अजीत अगरकर को मौजूदा कार्यकाल में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के अाखिर तक टीम इंडिया का  गेंदबाजी कोच बनना चाहिये. 

also read:यूपीटीईटी परीक्षाओं के परिणामों की तारीख हुई घोषित


सभी वरिष्ठ खिलाड़ी चाहते हैं कि अगरकर जैसे अनुभवी को 2023 एकदिवसीय विश्व कप तक गेंदबाजी विभाग का मार्गदर्शन करना चाहिये. टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने वाले म्हाम्ब्रे ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में राहुल द्रविड़ का सहायक बनने के बाद भरत अरुण की जगह से ली है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.