जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को रिक्टर के पैमाने पर 3.8 की तीव्रता वाला हल्का भूकंप दर्ज हुआ है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी सकते में आ गये.
जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को रिक्टर के पैमाने पर 3.8 की तीव्रता वाला हल्का भूकंप दर्ज हुआ है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी सकते में आ गये. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने ने बताया कि अभी तक कहीं से भी किसी के जानमाल के हताहत होने या संपत्ति की हानि की कोई भी खबर नहीं दर्ज की गयी है.
An earthquake of magnitude 3.2 occurred 15 km South-Southwest of Pahalgam, Jammu and Kashmir at around 5.43 am today, as per National Center for Seismology.
— ANI (@ANI) February 16, 2022
अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में न्यूज संवाददाताओं को जारी अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि, "आज दोपहर 12 बज के 45 मिनट पर रिक्टर के पैमाने पर 3.8 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया है. लेकिन अभी कहीं से भी किसी के भी जानमाल के हताहत होने की कोई खबर नही मिली है.” भूकंप की जानकारी के विषय में ANI नें ट्वीट कर के बताया है. जम्मू कश्मीर में ऐसे भूकंपों का आना बहुत आम सा हो गया है.जम्मू कश्मीर में इन भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गये लेकिन अच्छा यह रहा कि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना नही हुई.