Story Content
बिस्तर पर सो रही एक महिला की जान को खतरा हो गया. दरअसल, अंतरिक्ष से अचानक एक उल्का पिंड अपने बिस्तर पर गिर गया. गनीमत रही कि यह उल्कापिंड महिला से कुछ इंच की दूरी पर गिरा, जिससे उसे कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस हादसे से महिला काफी डरी हुई थी. घर की छत में छेद करते समय उल्कापिंड महिला के बगल में गिरा.
ये भी पढ़े: NCC टीचर छात्राओं को इंस्टाग्राम पर भेजता था अश्लील मैसेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला कनाडा का है. जहां रूथ हैमिल्टन नाम की महिला रात को अपने बिस्तर पर सो रही थी लेकिन इसी बीच अचानक उन्हें बेड पर कुछ गिरने की तेज आवाज सुनाई दी. यह सुनकर वह डर के मारे उठकर बैठ गई.
ये भी पढ़े: Jammu Kashmir के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, पांच जवान हुए शहीद
यह घटना 4 अक्टूबर की रात की है. हैमिल्टन ने एक न्यूज चैनल को बताया कि वह अचानक उठकर बैठ गईं और कमरे की लाइट जला दी. उसने देखा कि तकिये पर उल्कापिंड गिरा था. ऊपर देखा तो कमरे की छत में छेद था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.