बिहार की राजधानी पटना में दिल दहलाने वाला तिहरा हत्याकांड सामने आया है. पटना में बेटी और तलाकशुदा पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद शख्स के सुसाइड करने का VIDEO सामने आया है.
यह भी पढ़ें:Build Strong Immunity by Drinking Milk with this Dry fruit
एक शख्स ने की तीन हत्या
आपको बता दें कि, एक शख्स का नाम राजीव कुमार है जोकि बेरोजगार था. उसने पहली पत्नी की मौत के बाद अपनी साली प्रियंका भारती से शादी रचा ली थी. बाद में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद प्रियंका ने दूसरी शादी कर ली थी. प्रियंका सचिवालय में नौकरी करती थी. बेटी का नाम सारा उर्फ संस्कृति भारती था. वह पहली पत्नी से थी. प्रियंका अपनी मां शशि प्रभा के साथ रहती थी. वहीं राजीव अपनी बेटी को बेगूसराय में अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन प्रियंका मान नहीं रही थी. वहीं हत्या के पीछे प्रियंका को वजह माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें:'Whatsapp'पर चैटिंग के साथ-साथ अब कर सकते है कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
सूत्रों के अनुसार, दिल दहलाने वाली यह वारदात गर्दनीबाग थाना के तहत पुलिस कॉलोनी के A ब्लॉक की है. दोपहर 12:20 के करीब यह वारदात रिटायर्ड IPS अफसर नसीम अहमद के घर के बाहर हुई थी. अचानक से एक के बाद एक 3 गोलियां चलाई गई. इसके बाद सन्नाटे से भरे इलाके में सनसनी मच गई. इलाके के लोग अपने घरों से बाहर निकले, तो रोड पर खून से लथपथ तीन लाशें पड़ी हुई थी. फिर इलाके के लोगों ने ही गर्दनीबाग थाना की पुलिस को जानकारी दी. इस सूचना के बाद पटना पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.