Story Content
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर एक कार रविवार को डिवाइडर से टकरा गई और, धू धू कर पूरी जल गई. बताया जा रहा है भयंकर रूप से जली हुई इस कार में तीन लोग सवार थे जो जिंदा ही जल गये. यह दुर्घटना रविवार लगभग शाम के सात बजे की है बताते चलें यह बलेनो कार लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही थी.
Also Read : Rahifal: इन राशि के जातको का स्वास्थ्य नहीं रहेगा ठीक, जानिए मेष से मीन तक का हाल
कार गोसाईंगंज के अरवल खीरी के पास एयर स्ट्रिप पर ही पहुँची थी कि डिवाइडर से टकरा गई और इस टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई. यह आग भी इतनी तेज थी कि अंदर बैठे तीनों लोग बाहर तक नही निकल पाये वह तीनों अंदर ही जिंदा भुन गये और उन सब की दर्दनाक मौत हो गई.
मददगारों और पुलिस टीम
वहाँ मौजूद लोगों की जानकारी पर कूरेभार के मुख्य थाना अध्यक्ष श्रीराम पांडे व गोंसाईंगँज के संदीप राय मौके पर पहुँचे और लाशों को कार से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे लेकिन असफल रहे. जिसके बाद वहाँ मददगारों और पुलिस टीमों का ताँता लग गया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.