Story Content
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आयी है, दो हैडमास्टरों के बीच में कुश्ती हुई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. बिहार में एक हेडमास्टरों की बहाली होने वाली है. इससे पहले ही रक्सौल में प्रिंसिपल पद के लिए दो शिक्षकों में विवाद हो गया. अब इसका विडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रिन्सिपल की कुर्सी पर कौन बैठेगा इस विवाद में @NitishKumar के राज्य में पूर्वी चंपारण ज़िला के आदापुर में देखिए दो शिक्षक के बीच कैसे मारपीट हो रही हैं @ndtvindia @Anurag_Dwary @sanjayjavin pic.twitter.com/ahCsO0VOqk
— manish (@manishndtv) October 14, 2021
यह भी पढ़ें: क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान को नहीं मिली जमानत
आपको बता दें यह मामला बिहार के मोतिहारी जिले के आदापुर का है. जहां इतनी भयावय स्थिति पैदा हुई है. लड़ाई का कारण यह था कि हेडमास्टर की कुर्सी पर कौन सा अध्यापक बैठेगा.
यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा पर बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में हुई तोड़फोड़, दंगों में तीन की हुई मौत
दोनों मास्टरों ने एक-दूसरे को जमीन पर पटक दिया। इस दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा था मानो कुश्ती का अखाड़ा हो. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.