Hindi English
Login

क्या कोरोना लहर का अंत करेगी कोवैक्सीन?

भारत की स्वगठीत वैक्सीन कोवाक्सिन के लिये बड़ा दावा किया गया है. इस वैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक कहा है कि कोवाक्सिन का बूस्टर टीका कोविड-19 वायरस के ओमईक्रॉन और डेल्टा को निषिद्ध कर देगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 12 January 2022

 भारत की स्वगठीत वैक्सीन कोवाक्सिन के लिये बड़ा दावा किया गया है. इस वैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक कहा है कि कोवाक्सिन का बूस्टर टीका कोविड-19 वायरस के ओमईक्रॉन और डेल्टा को निषिद्ध कर देगा. कंपनी ने बूस्टर पर लेख जारी करते हुये कहा कि टीके के शुरुआती रिज़ल्ट आने के बाद इस बात का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें:मौनी राय करेंगी शादी, जानिये कौन हैं दूल्हे राजा

भारत बायोटेक ने अपने लेख में बताया था कि कोवाक्सिन बूस्टर बिना किसी गंभीर प्रतिघातों के लंबे समय के लिये सुरक्षा मानकों पर खरा उतरता है . वैक्सिन बनाने वाली कंपनी ने बताया कि डोज लेने वालों से 90 % लोगों के इम्यूनिटी सिस्टम में खासी वृद्धि देखी गई है . भारत बायोटेक की कोवैक्सिन 15 से 18 साल के बच्चों को लगाई जाने लगी है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.