5 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का फैसला

देश ने कोरोना से निजात पाने के लिए वृद्ध से लेकर युवा वर्ग ने वैक्सीनेशन ले लिया है. अब 5 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि वैज्ञानिक सिफारिश के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

  • 917
  • 0

देश में 5 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि वैज्ञानिक सिफारिश के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा. साथ ही उनका यह भी कहना है कि वैक्सीन की कमी नहीं है और जैसे ही सिफारिश होती है वैसे ही इस आयुवर्ग का वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:जहांगीरपुरी हिंसा के तीन और आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी, MHA को भेजा जा रहा है फ़ाइल

किशोरों को लग चुकी है वैक्सीन

आपको बता दें कि, अब तक 70 फीसदी से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लग चुकी है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 5 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी दी है. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट कमेटी से सिफारिश मिलने के बाद सरकार जल्द से जल्द 5 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू कर देगी.

यह भी पढ़ें:COVID Pandemic: कोरोना में फिर से वृद्धि, देश में लगातार दूसरे दिन 2000 के पार नए मामले

बच्चों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी मिली

सूत्रों के अनुसार, अभी तक सरकार को ऐसी सिफारिश नहीं मिली है और सिफारिश के आधार पर ही वैक्सीनेशन पर कोई फैसला होगा. मंडाविया का कहना है कि पिछले साल जुलाई-अगस्त में हुए सीरो सर्वे में देश के 67 फीसदी बच्चों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी मिली थी.


LEAVE A REPLY

POST COMMENT