Story Content
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड से देश भर में 551 प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़े:कोविड: श्मशान घाट में जगह पड़ी कम तो अब पार्क में होगा अंतिम संस्कार
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि इन ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द चालू जाना चाहिए. ये प्लांट जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता को प्रमुख बढ़ावा देंगे. PMO के मुताबिक, 551 ऑक्सीजन प्लांट के लिए फंड पीएम केयर (PM-CARES) से दिया जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
गृह मंत्री अमित शाह ने इस फैसले के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. जानकारी के मुताबिक ये ऑक्सीजन प्लांट्स अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों में जिला मुख्यालयों पर चिह्नित अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. इनके लिए खरीद की प्रक्रिया स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पूरी की जाएगी. गौरतलब है कि हाल ही में 162 अतिरिक्त पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स की स्थापना के लिए भी पीएम केअर्स फंड से 201.58 करोड़ आंवटित किए गए थे.
ये भी पढ़े:कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा-संकेत भोसले जल्द करेंगे शादी, मेंहदी सेरेमनी का वीडियो वायरल
इन 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स की स्थापना के पीछे पब्लिक हेल्थ सिस्टम को मजबूत करना और यह सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य है कि अस्पतालों के पास ऑक्सीजन जनरेट करने की सुविधा हो. इससे जिलों में अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में अचानक बाधा नहीं आएगी और पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी. इससे कोरोना के साथ ही अन्य रोग से ग्रसित मरीजों को भी मदद मिल सकेगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.