Story Content
लंदन और मॉरीशस से लौट रहे तीन अंतरराष्ट्रीय यात्री बुधवार को मुंबई में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक यात्री के संपर्क में आया एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन चार नए मामलों के साथ ही मुंबई में ओमाइक्रोन के संदिग्ध मरीजों की संख्या पांच पहुंच गई है.
मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना के ओमाइक्रोन वेरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है. अपर नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा, 'जो भी नए मामले सामने आए हैं, उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए.' दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक पॉजिटिव व्यक्ति के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 767 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 28 और लोगों की इस महामारी से मौत हो गई. यह जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.