Story Content
उत्तर प्रदेश का महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगा
और 26 फरवरी 2025 तक लगेगा। इसकी तैयरी यूपी सरकार बड़े जोरो से कर रही है। इसी
बीच इस बात पर चर्चा की गई कि कुंभ के मेले में मुसलमानों की एंट्री बैन कर दी गई
हैं।
एक इंटरव्यू में CMयोगी आदित्यनाथ से जब इस चर्चा
के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा प्रयागराज के मेले में मुसलमानों का
स्वागत है। लेकिन जिसे भारत की सनातन परंपरा में आस्था है वह यह आएं और गलत
मानिसकता के लोग यह नही आएं। कुछ भी गलत करते हुए पकड़े जाने पर उनके साथ दूसरे
तरीके से व्यवहार हो सकता है।
मुस्लिम लोगो के लिए योगी आदित्यनाथ की शर्तें
CMयोगी ने प्रयागराज
के मेले में मुसलमानों का स्वागत तो किया लेकिन इसी के साथ कई शर्तें भी रखी। CM योगी
का कहना है कि महाकुंभ मेले में ऐसे लोगों का ही स्वागत है
o
जो अपने को भारतीय मानते हो।
o सनातन परंपरा में श्रध्दा रखते हैं।
o
जिन्हें ऐसा लगता है उनके पूर्वजों ने उपासना विधि के रुप में इस्लाम
स्वीकर किया था।
o
जो अपने गोत्र को भारत के ऋषियों के नाम से जोड़ते देखते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग ही प्रयागराज
में आए और परंपरागत तरीके से स्नान करें।
CM योगी ने प्रयागराज
दौरे के पहले दिन साधु संतों के साथ रात्रि भोज किया और भेंट दी। इस भोज में सभी
अखाड़ो, दंडीबाड़ा, खाकचौक और आचार्यबाड़ा के संत शामिल थे। इस अवसर पर सभी संतो
ने सीएम योगी का आभार व्यक्त किया।साथ ही महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने भी की कामना
की।
Comments
Add a Comment:
No comments available.