देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 3207 नए केस, 29 की हुई मौत

एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,207 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,05,401 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 232 मरीज ठीक हुए हैं.

  • 676
  • 0

एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,207 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,05,401 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 232 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 20,403 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है. इस समय देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के बाद भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,093 हो गई है.


 स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अद्यतन आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश में संक्रमण की दैनिक दर 0.95 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.82 प्रतिशत है. अब तक कुल 4,25,60,905 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.34 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.


दिल्ली में अब तक संक्रमण से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,94,254 हो गई है, जबकि जान गंवाने वालों की संख्या दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कारण रहती है. जीवन. 26,179. दिल्ली में रविवार को किए गए करीब 26 हजार कोरोना टेस्ट में से 1400 से ज्यादा पॉजिटिव पाए गए. रविवार को सकारात्मकता दर बढ़कर 5.34 प्रतिशत हो गई, जबकि शनिवार को यह 4.72 प्रतिशत थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT