Hindi English
Login

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में पूर्व छात्रों को भी मिलेगा मौका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा में पूर्व छात्रों को एक और मौका देने का फैसला किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 13 November 2021

यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आपके लिए एक बड़ा राहत भरा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा में पूर्व छात्रों को एक और मौका देने का फैसला किया है. कक्षा 10वीं यानी हाईस्कूल और 12वीं यानी इंटरमीडिएट दोनों के छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है. वो भी बिना किसी चार्ज के. यूपी सरकार के इस फैसले से उन छात्रों को फायदा होगा जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे.


ये भी पढ़े :महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए, चार पुलिसकर्मी घायल


दरअसल, मार्च-अप्रैल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर आने के कारण बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था। इसके बाद सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य राज्य बोर्डों समेत उत्तर प्रदेश ने भी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा रद्द कर दी। सभी छात्रों को पिछली कक्षाओं के अंकों और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पदोन्नत किया गया था.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.