Corona की दवा 2DG हुई लॉन्च, जानिए Covid- 19 के मरीजों पर कैसे करेगी काम

Coronavirus को मात देने के लिए दवा 2 डीऑक्सी डी ग्लूकोज (2DG Medicine) को आज लॉन्च कर दिया गया है. जानिए कैसे काम करने वाली है ये दवा.

  • 1639
  • 0

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच एक राहत का काम करने वाली कोविड रोधी दवा 2 डीऑक्सी डी ग्लूकोज (2DG Medicine) को आज लॉन्च कर दिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) के उपस्थिति में इसे लॉन्च किया गया है. 2 डीजी को हाल ही में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी तक दे दी गई थी. डीआरडीओ ने इस दवा का निर्माण डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर किया है.


ये भी पढ़े:PM Kisan: 7 करोड़ से ज्यादा किसानों की लटकी किस्त, अगर आपके अकाउंट में नहीं आए है ये पैसे यहां जाकर करें चेक

इस दवा के बारे में बात (DRDO) के डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि ये किस तरह से काम करती है. उन्होंने कहा, "किसी भी टिशू या वायरस के ग्रोथ के लिए ग्लूकोज़ का होना बहुत जरूरी होता है. लेकिन अगर उसे ग्लूकोज़ नहीं मिलता तो उसके मरने की उम्मीद बढ़ जाती है. इसी को हमने मिमिक करके ऐसा किया कि ग्लूकोज़ का एनालॉग बनाया. वायरस इसे ग्लूकोज़ समझ कर खाने की कोशिश करेगा, लेकिन ये ग्लूकोज़ नहीं है, इस वजह से वायरस की मौत हो जाएगी. यही इस दवाई का बेसिक प्रिंसिपल है."

अब सवाल ये उठाता है कि क्या इस दवा से ऑक्सीजन की कमी तो नहीं होगी? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने वाला है. जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें इसको देने के बाद फायदा होगा और कोरोना की मौत होगी. इससे इंफेक्शन के चांस बहुत कम होंगे और मरीज जल्दी से ठीक होंगे.


ये भी पढ़ें: कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, दूसरी डोज के लिए पुराना अपॉइंटमेंट मान्य

इसके सबके अलावा डॉक्टर एके मिश्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस दवा के तीसरे फेज़ के ट्राएल के अच्छे नतीजे आए हैं. जिसके बाद इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. उन्होंने कहा कि हम डॉ रेड्डीज़ के साथ मिलकर ये कोशिश करेंगे कि हर जगह और हर नागरिक को मिले.

इन सबके अलावा एके मिश्रा ने ये तक कहा कि इस दवाई को हर तरह के मरीजे को दिया जा सकता है. यहां तक की बच्चों के इलाज में भी ये दवा फायदेमंद है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि इस दवा की डोज अलग होगी.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT