Story Content
कोरोनावायरस (Coronavirus) को रोकने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला रहे भारत के लिए आज यानी 1 मई काफी बड़ा दिन है. कोरोना की दूसरी लहर तंडव मचा रही है. इसी बीच आज से 18 से लेकर 44 आयु के समूह के लोगों का वैक्सीनेशन (Covid Vaccine) शुरु किया जा रहा है. 28 अप्रैल से ही कोविन ऐप पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर इस वक्त अफरातफरी मची हुई है. केंद्र सरकार वैक्सीनेशन के दायरे को बढ़ाने के लिए 18 से अधिक उम्र के लोगों को शामिल तो कर चुकी है, लेकिन कई राज्य ने तो वैक्सीन की अनुपलब्धता का हवाला देकर इसमें असमर्थता व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के उस होटल के खरीदार बने मुकेश अंबानी जहां हुई थी जेम्स बॉन्ड सीरीज फिल्मों की शूटिंग
वैक्सीनेशन के लिए सबसे मुखर रुप से असमर्थता आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दिखाई थी. बीते गुरुवार को उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि18+ वालों की वैक्सीनेशन प्रक्रिया सितंबर महीने से ही शुरू हो पाएगी. उनका कहना है कि वैक्सीन की कमी की वजह से पहले 45 से अधिक आयुवर्ग वालों का ही वैक्सीनेशन होगा और फिर उसके बाद 18 से ऊपर वालों का. इस देर के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत इस वक्त हर महीने सात करोड़ वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है. लेकिन पूरे देश में 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए करीब 120 करोड़ वैक्सीन डोज की आवश्यकता है.
वहीं, वैक्सीन को लेकर महाराष्ट्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के अलावा बाकी कई राज्य भी अपनी परेशानियों को सार्वजनिक कर चुके हैं. केरल ने तो नई गाइडलाइन तक में ये कहा है कि वह पहले दूसरी डोज वालों पर ध्यान देंगे. राज्य ने केंद्र सरकार से 50 लाख वैक्सीन डोज की मांग की है.
ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन हुए कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने कहा 'चिंता मत करिए, मैं ठीक हूं'
इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-हम वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार उत्पादक कंपनियों के साथ लगातार संपर्क में बनी हुई है. 1 मई से शुरू हो रहा है वैक्सीनेशन शुरुआती कुछ दिन धीमा रह सकता है लेकिन जल्द ही रफ्तार पकड़ लेगा. जो राज्य उत्पादकों से वैक्सीन हासिल कर सकते हैं वो कल से 18+ वालों का वैक्सीनेशन भी शुरू कर सकते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.