Hindi English
Login

बिहार में 16 अस्‍पतालों ने जारी किया अलर्ट, सिर्फ 1 घंटे के लिए बची है ऑक्‍सीजन

बिहार में ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर 16 अस्‍पतालों ने अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अस्‍पताल में महज एक से डेढ़ घंटे तक के लिए ऑक्‍सीजन बची है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 26 April 2021

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण अब बेकाबू हो गया है. वहां की स्थिति कोरोना वायरस के चलते फैला संक्रमण भयावह हो गया है. अन्‍य प्रदेशों की तरह राजधानी पटना के अस्‍पतालों में भी ऑक्‍सीजन का संकट  गहरा गया है. जानकारी के मुताबिक, ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर 16 अस्‍पतालों ने अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अस्‍पताल में महज एक से डेढ़ घंटे तक के लिए ऑक्‍सीजन बची है. अगर ऑक्‍सीजन की आपूर्ति तत्‍काल नहीं की गई तो गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है. आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने फौरन 250 लीटर ऑक्‍सीजन की मांग की है. उनका कहना है कि हॉस्पिटल में सिर्फ एक घंटे के लिए ही ऑक्‍सीजन बची है. विभिन्‍न अस्‍पताल प्रबंधकों का दावा कि ऑक्‍सीजन मुहैया कराने वाली एजेंसी ने आपूर्ति नहीं की है. साथ ही एजेंसी के संचालक का मोबाइल भी बंद आ रहा है.

ये भी पढ़े:ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में फिल्म नोमैडलैंड की रही धूम, क्लोइ चाओ ने रचा शानदार इतिहास

कुछ ही घंटों की बची है ऑक्सीजन

बता दें कि आईजीआईएमएस और अरविंद हॉस्पिटल के अलावा पार्क सर्जिकल्स, रॉयल हॉस्पिटल, समय हॉस्पिटल, सिद्धार्थ हॉस्पिटल, कैपिटल हॉस्पिटल, हिमालया हॉस्पिटल, निदान हॉस्पिटल, निदान हॉस्पिटल, सीएनएस न्यूरो, श्याम हॉस्पिटल, तारा हॉस्पिटल, श्रीराज हॉस्पिटल, आनंदिता हॉस्पिटल, सत्यव्रत हॉस्पिटल और रेनबो हॉस्पिटल पिछले कई दिनों से ऑक्‍सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. हालांकि राज्‍य सरकार लगातार इस संकट हो हल करने में जुटी हुई है, लेकिन हालात सुधर नहीं रहे हैं. इस दौरान एक मरीज के परिजन ने कहा, 'हमारे मरीज की जान बचा लीजिए. डॉक्टर बोल रहे हैं कि आक्सीजन केवल कुछ घंटों के लिए ही बची है.'

ये भी पढ़े:कोई दे रहा ऑक्सीजन तो कोई कर रहा जरुरतमंदों की सहायता, ऐसे लोगों की मदद कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स

पीएम केयर फंड से लगेंगे ऑक्‍सीजन प्‍लांट

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले और अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की भारी किल्लत ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. ऑक्सीजन की हो रही भारी किल्लत को देखते हुए पीएम मोदी  ने देश भर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है. देश भर में 551 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाएंगे जिसमे 15 प्लांट बिहार में लगाये जाएंगे. बिहार में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की पूरी राशि पीएम केयर फंड से दी जायेगी.वही पीएम केयर फंड से बिहार के पटना, गया, भोजपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, पूर्णियां, सहरसा, गोपालगंज, कटिहार और पश्चिम चंपारण में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है. बता दें कि बिहार में 15 जिलो में लगने वाले सभी ऑक्सीजन प्‍लांट जिलों के सदर अस्पताल में लगाये जाएंगे, जिससे पूरे जिले में आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए सरकार ने अस्पतालों में जगह तलाशना शुरू कर दिया है और जल्द से टेंडर घोषित कर पूरी प्रकिया को पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल बिहार में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट नहीं होने के कारण झारखंड और बंगाल से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.