Hindi English
Login

14 महीने का बच्चा बना गूगल बॉय, 26 देशों का झंडा पहचान कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

गूगल बॉय के नाम से मशहूर कौटिल्य ने 4 वर्ष की आयु में वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल किया था. लेकिन यशस्वी ने महज 14 माह की आयु में यह कारनामा कर दिखाया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 17 April 2022

मध्य प्रदेश से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. रीवा के छोटे से बच्चे यशस्वी ने महज 3 मिनट में 26 देशों का झंडा पहचान कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही यशस्वी देश में सबसे कम उम्र का पहला और दुनिया का दूसरा गूगल बॉय बन गया है.

यह भी पढ़ें:राहुल गांधी का दावा, सरकार की लापरवाही के कारण हुई 40 लाख भारतीयों की मौत

बच्चा बना गूगल बॉय

आपको बता दें कि, महाराष्ट्र में महज तीन मिनट में 26 देशों के नेशनल फ्लैग पहचान कर एक छोटे बच्चे यशस्वी ने रिकॉर्ड बनाया है. वहीं यशस्वी देश में सबसे कम उम्र का पहला और दुनिया का दूसरा 'गूगल बॉय' बन गया है. मिली जानकारी के अनुसार, यशस्वी ने यह कारनामा 14 महीने की उम्र में कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपने नाम दर्ज कराया है. अब यशस्वी 194 देशों के नेशनल फ्लैग पहचानने का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें:Madhya Pradesh: ट्रक में टकराने से बची स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 2 की मौत

यशस्वी ने सबसे कम उम्र में बनाया रिकॉर्ड

मिली जानकारी के अनुसार, आपको यह जानकर हैरानी होगी की यशस्वी अभी बोलना भी नहीं सीख पाया है. लेकिन सबसे कम उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में दुनिया का पहला बच्चा बन गया है. आपको बता दें कि, यशस्वी के दादा टीचर है. जबकि पिता पीआर और मां कानूनविद है. मूल रूप से रीवा शहर के समान निवासी संजय और शिवानी मिश्रा का महज 14 माह का बेटा यशस्वी विलक्षण और असाधारण प्रतिभा का धनी है. यशस्वी ने अपनी इसी प्रतिभा के चलते देश का सबसे कम उम्र का पहला गूगल बॉय बन गया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.