Hindi English
Login

Mumbai के समंदर में फंसी नाव में 14 शव हुए बरामद, Tauktae से हुई Gujrat-Maharashtra 63 मौतें

चक्रवाती तूफान तौकते के कारण अरब सागर में फंसे बार्ज P305 में कुल 14 शव बरामद किए गए हैं. नौसेना यहां बीते दिन से बचाव और राहत अभियान चलाया गया था.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 19 May 2021

चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae ) के कारण अरब सागर में फंसे बार्ज (barge) P305 से एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय नौसेना द्वारा किए गए ऑपरेशन से कुल 14 शव बरामद किए गए हैं. नौसेना यहां बीते दिन से बचाव और राहत अभियान चलाया गया था.

ये भी पढ़े:CGBSE result 2021: Chhattisgarh बोर्ड 10वीं क्लास के नतीजे हुए घोषित, स्टूडेंट्स ऐसे चेक कर सकते है रिजल्ट्स

हालांकि राहत की बात यह है कि कुल 184 लोगों को बचा लिया गया है. नौसेना अधिकारी मनोज झा ने 14 शव मिलने की पुष्टि की है. महाराष्ट्र, गुजरात में तूफान से जहां अब तक 63 मौतें दर्ज की गई हैं, वहीं चक्रवाती तूफान के कारण यह बर्ज मुंबई से कुछ दूरी पर अरब सागर में फंस गया था. ऑयल  रिग के पास इस बार्ज से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा था, जिसमें भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड समेत कई एजेंसियां ​​शामिल थीं.

कंपनी द्वारा जारी बयान

इसका एक बयान अरब सागर में ओएनजीसी के पास खड़ी बार्ज पी305 की कंपनी एफकॉन ने भी जारी किया है. कंपनी का दावा है कि यह पिछले पांच दशकों में आया है, सबसे भयानक तूफान जिसने इतनी तबाही मचाई है.कंपनी के मुताबिक सोमवार से जब तूफान की जानकारी मिली तो उसमें कुल 261 लोग सवार थे. वहां से अब तक 184 लोगों को वापस लाया जा चुका है.  नौसेना की मदद से बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन भी जारी है.

ये भी पढ़े:क्या वाकई में Corona की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो गया है, जानिए क्या दर्शाते है ये आंकड़े

गौरतलब है कि इस बार्ज के अलावा पिछले दिन नौसेना द्वारा जीएएल कंस्ट्रक्टर के सौ से ज्यादा क्रू मेंबर्स को भी निकाला गया था. इस तूफान ने महाराष्ट्र और गुजरात के इलाकों में तबाही मचा रखी है, जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. गुजरात में कुल 45 और महाराष्ट्र में 18 मौतें दर्ज की गई हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात और दमन-दीव के दौरे पर हैं. यहां पीएम मोदी चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेंगे, प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और अंत में अहमदाबाद में समीक्षा बैठक करेंगे.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.