रामायण को लेकर नीतीश तिवारी काफी समय से सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में हनुमान के किरदार को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. कहा जा रहा था कि फिल्म में काम करने के लिए सनी देओल से भी बातचीत चल रही थी. इस फिल्म को लेकर पिछले तीन महीने से चर्चा चल रही है. अब सोर्स के आधार पर खबर सामने आई है कि रामायण में भगवान हनुमान के रोल के लिए सनी देओल को कंफर्म कर लिया गया है.
भगवान हनुमान का रोल
सूत्र के मुताबिक, नितीश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट रामायण के लिए सनी देओल का किरदार कंफर्म हो गया है. वहीं सनी देओल ने भी इस फिल्म के लिए अपनी सहमति दे दी है. सनी देओल भगवान हनुमान का रोल पाकर खुद को बेहद भाग्यशाली मान रहे हैं और इस रोल के लिए काफी उत्साहित भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल अब नितेश तिवारी की 'रामायण' का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
अब तक की रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल मई 2024 में 'रामायण पार्ट 1' में अपने किरदार की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, 'सनी देओल जहां रामायण पार्ट 1 में गेस्ट अपीयरेंस में हैं, वहीं दूसरे और तीसरे पार्ट में रोल काफी अहम होने वाला है. मेकर्स को भरोसा है कि दारा सिंह के बाद सनी देओल भी इस किरदार से इतिहास रचने वाले हैं.
किरदारों के लिए कास्टिंग
सनी देओल, रणबीर कपूर और लारा दत्ता के अलावा विभीषण का किरदार निभाने के लिए निर्माता विजय सेतुपति से बातचीत कर रहे हैं, इसके अलावा फिलहाल अन्य किरदारों के लिए कास्टिंग चल रही है. रणबीर कपूर जहां 41 साल के हैं तो वहीं सनी देओल 66 साल के हैं. ऐसे में इन दोनों का एक साथ फिल्म में होना फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होने वाला है. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा कन्फर्म नामों में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर, सीता की भूमिका में साईं पल्लवी, रावण के रूप में यश, भगवान हनुमान के रूप में सनी देओल और कैकेयी के रूप में लारा दत्ता जैसे सितारे शामिल हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.