Story Content
Samastipur News: बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर से है जहां कोर्ट कैंपस में फायरिंग की घटना हुई है. सदर अनुमंडल के नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट परिसर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी प्रभात कुमार चौधरी और समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी प्रभात तिवारी पर उस वक्त अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जब वे कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे. फायरिंग के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
समस्तीपुर सदर अस्पताल
अपराधी द्वारा चलाई गई गोली प्रभात तिवारी के बाएं हाथ में लगी, जबकि एक गोली प्रभात कुमार चौधरी की जांघ में लगी. घटना के बाद स्थानीय अधिवक्ता, लोगों और पुलिस कर्मियों की मदद से उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी खुद कोर्ट परिसर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. दोनों घायल कैदियों का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस बल की तैनाती
समस्तीपुर कोर्ट परिसर में अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग के बाद एक बार फिर कोर्ट की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है, वहीं कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी प्रवेश द्वार. फोर्स की भी प्रतिनियुक्ति है. इसके बावजूद अपराधी हथियार के साथ अंदर घुस गये और अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.