क्रिकेट के मैदान में अब कुछ जबरदस्त होने वाला है, क्योंकि साल खत्म होते ही एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से बढ़ाने वाले हैं. दरअसल एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने अंदर-19 एशिया 2023 के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है. आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट का आयोजन दुबई . भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में उदय सहारण टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. उदय का प्रदर्शन कई मैचों में अच्छा रहा है. आपको बता दे कि इस पूरे मुकाबले में रूद्र पटेल और मुशीर खान जैसे दमदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.
पाकिस्तान का पहला मुकाबला
अंडर-19 एशिया कप 8 दिसंबर से शुरू होगा. पहला मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. 10 दिसंबर को पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले इस पहले मैच में नेपाल से इस टूर्नामेंट को खेला जाएगा. वही टूर्नामेंट का दूसरा दिन बांग्लादेश और यूएई के बीच में होने वाला है जिसे 9 दिसंबर को श्रीलंका और जापान की टीम एक दूसरे से महा मुकाबला करेंगे. एसीसी की तरफ से दो ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें ए और बी भी शामिल है. पहले ग्रुप की बात करें तो इसमें भारत पाकिस्तान अफगानिस्तान और नेपाल शामिल रहेंगे. जैसे ही ग्रुप बी की शुरुआत होती है इसमें बांग्लादेश श्रीलंका यूएई और जापान को भी जगह दी गई है.
अंडर-19 एशिया कप 2023 का फाइनल
अंडर-19 एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से है. दूसरा मैच पाकिस्तान से है. यह मैच 10 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मुकाबला नेपाल से होगा. भारत और नेपाल के बीच 12 दिसंबर को मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 दिसंबर को होगा. इसी दिन दूसरा सेमीफाइनल मैच भी होगा. अंडर-19 एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.