Story Content
इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। कई एजेंसियों के मुताबिक यदि वक्त रहते ही इसका इलाज सही से नहीं करवाया गया तो 2050 तक ब्रेस्ट कैंसर के 32 लाख नए मामले सामने आ जाएंगे। मतलब हर 20 में से एक महिला इसका शिकार होंगी। इसके चलते 11 लाख महिलाओं की मौत हो सकती है। ऐसे में अपनी लाइफस्टाइल को उन्हें बेहतर बनाने की जरूरत है। ताकि ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम किया जा सकें।
साल 2022 में पूरी दुनिया में 23 लाख महिलाएं इसका शिकार हुई और उन्होंने इसका इलाज करवाया। 6.70 लाख महिलाओं की इसके इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हैरानी वाली बात ये हैं कि ये मौत सबसे ज्यादा गरीब और विकासशील देशों में होती नजर आई है। ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि उन्हें सही से इलाज नहीं मिल पाया। ब्रेस्ट कैंसर के मामले में अलर्ट करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर हर किसी को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए आपको खाने पीने और अपनी लाइफस्टाइल पर ध्यान देना होगा। वरना आने वाले 25 सालों में स्थिति खराब हो सकती है।
2050 तक हालत हो जाएगी खराब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी ब्रेस्ट कैंसर केस में 38 फीसदी तक तेजी देखने को मिली है, जो 2050 तक 68 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। इसके लिए हर किसी को इस बीमारी से लड़ने के लिए आगे आना होगा। इसकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखना बेहद जरूरी है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.