Hindi English
Login

राजकोट में 8वीं क्लास की छात्रा की हार्ट अटैक में मौत, परिजनों ने लगाया स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप

आज सुबह राजकोट के गोंडल रोड पर ए.वी. जसानी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक छात्रा को क्लास में दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत हो गई. स्कूल प्रशासन के मुताबिक रिया नाम की छात्रा क्लास में पढ़ाई कर रही थी. तभी वो अचानक बेहोश होकर बेंच पर गिर पड़ी.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | स्वास्थ्य - 20 January 2023

हार्ट अटैक आने से अचानक मौत होने की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. किसी को राह चलते दिल का दौरा पड़ जाता है तो किसी को शादी में डांस करते हुए. ताजा मामला गुजरात के राजकोट से सामने आया है. यहां एक 8वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

अचानक बेहोश होकर बेंच पर गिरी रिया

आज सुबह राजकोट के गोंडल रोड पर ए.वी. जसानी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक छात्रा को क्लास में दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत हो गई. स्कूल प्रशासन के मुताबिक रिया नाम की छात्रा क्लास में पढ़ाई कर रही थी. तभी वो अचानक बेहोश होकर बेंच पर गिर पड़ी. जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रा को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बाद में उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप 

परिजनों का आरोप है कि ठंड की वजह से छात्रा को हार्ट अटैक हुआ है. परि आरोप ये भी है कि छात्रा को देरी से असपताल ले जाया गया. छात्रा को फौरन ही इलाज मिल जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती है. इस पूरे मामले पर सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है. राज्य सरकार ने स्कूल से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. ताकि मौत के असल कारणों को पता चल सके.

स्कूल वैन से ले जाया गया अस्पताल 

प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि रिया सुबह 7 बजे स्कूल पहुंची थी, 7.30 बजे वो प्रार्थना कर 8 बजे जब क्लास में पहुंची तो उसे ठंड लग रही थी और अचानक ही बेहोश हो गयी. क्लास टीचर ने सबसे पहले 108 को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बेहोश रिया को इसके बाद एक स्कूल वैन में दोशी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. आगे के इलाज के लिए रिया को दोषी अस्पताल से सिविल अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज काम नहीं आया और उसकी मौत हो गई.

ज्यादा ठंड की वजह ब्लड जमने के मामले आ रहे सामने 

डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा ठंड होने की वजह ब्लड जमने के मामले सामने आ रहे हैं. इस केस में भी ये हो सकता है. पुलिस अफसरों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.