Hindi English
Login

बिहार के बाल सुधार गृह के 38 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए

बिहार में कोरोना का कहर अब लोगों को भयभीत करने लगा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | स्वास्थ्य - 20 April 2021

कोरोना के कहर से बिहार पूरी तरह परेशान है. बिहार में कोरोना का कहर अब लोगों को भयभीत करने लगा है. राज्य के सभी इलाकों में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच, सारण जिले के बाल सुधार गृह में भी कोरोना का प्रवेश हो गया है. बाल सुधार गृह के 38 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सारण जिले के सिविल सर्जन जनार्दन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि छपरा में बाल सुधार गृह के 38 बच्चों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद सभी बच्चों को छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.


उन्होंने बताया कि सुधार गृह के 82 बच्चों का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें से 38 बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन बच्चों में कोरोना के कोई खास लक्षण नहीं दिखे हैं, लेकिन आइसोलेशन वार्ड में उन्हें भर्ती करा दिया गया है तथा इन पर विशेष नजर रखी जा रही है.

सारण जिले में सोमवार को 243 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. विभाग के आंकड़े के मुताबिक फिलहाल जिले में 1,767 सक्रिय मरीज हैं, अब तक इस जिले में 67 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.