Hindi English
Login

नोरा फतेही का नया गाना 'Zalima Coca Cola' रिलीज, डांस स्टेप्स ने जीता फैंस का दिल- देखें Video

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अब अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | मनोरंजन - 28 July 2021

नोरा फतेही (Nora Fatehi) के फैंस का इंतजार अब खत्म होने को आया है. नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance) का नया गाना 'जालिमा कोका कोला पिला दे' (Zalima Coca Cola) का वीडिया वर्जन जारी हो चुका है. इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है. लिरिक्स वायु ने लिखे हैं. इस गाने को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

कैसा है नोरा का लुक ?

नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस वीडियो में गजब के अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा ने नीले रंग की शॉर्ट स्लिट स्कर्ट और टॉप पहना हुआ है. साथ ही हाथों में चूड़ियां और ज्वैलरी में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस गाने में नोरा धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं.

 

सच्ची घटना पर बेस्ड है 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'

अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अजय देवगन तत्‍कालीन भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.