Story Content
एक्ट्रेस यामी गौतम हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही थीं. लेकिन अब वो किसी और वजह के चलते सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल एक्ट्रेस को Foreign Exchange Management Act से जुड़े उल्लंघन के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. ये जांच ईडी के जोन 2 के जरिए की जा रही है. एक्ट्रेस को दूसरा समन जारी किया गया है.
दरअसल यामी को 7 जुलाई के दिन पहले पेश होने के लिए कहा था. एक्ट्रेस के निजी बैंक खाते में विदेशी मुद्रा का लेनदेन भी शामिल है, जिसके बारे में उन्होंने अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं दी है. इस मामले में सूत्रों का ये कहना है कि कुछ ट्रांसजेक्शन जांच के दायरे में आई और प्राथमिक जांच के बाद ही ये पता चला कि बैंक खाते यामी से ताल्लुक रखते हैं, जिसके बाद ही समन जारी किया गया.
यामी गौतम अब एक्टर फिल्म दसवीं में दिखाई देंगी. वो फिल्म में एक सिपाही जिसका नाम ज्योति देसवाल है उसकी भूमिका निभाएंगी. फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है. इतना ही नहीं वो अर्जुन कपूर और सैफ अली खान के साथ फिल्म भूत पुलिस में भी नजर आएंगी. साथ ही वो A Thursday में भी दिखाई देंगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.