Story Content
स्टारप्लस के फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में विद्या को 10 साल की सज़ा सुनाई हैं और 10 साल की ये सज़ा अरमान अभिरा के बीच कभी न गिरने वाली दीवार जैसे लगेंगी। ऐसा इसलिए क्योकि 10 साल की लीप से पहले ही अपनी आखिरी सांसे विद्या लेगी। जी हाँ शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखंगे जबरदस्त ट्विस्ट। एक ऐसा ट्विस्ट जिससे बर्बाद हो जायेगा पौद्दार परिवार, एक ऐसा ट्विस्ट जिससे टूट के बिखर जायेगा अरमान पौद्दार।
होगी विद्या की दर्दनाक मौत
आप देखंगे शो के अपकमिंग ट्रैक में की अपनी ज़िन्दगी का खात्मा कर देगी विद्या। शो के आएगी आने वाले एपिसोड में आप देखंगे ढेर सारे हाई वोल्टेज ड्रामे। आप देखंगे की अरमान और अभिरा का सबसे पहले तो हो जायेगा तलाक़ और इस तलाक़ के बाद दोनों के रास्ते एक दूजे से हो जायेंगे पूरी तरह से अलग़। अरमान अभिरा का सेपेरशन का ड्रामा आपको शो के आने वाले एपिसोड में नज़र आएगा और इस सेपेरशन के साथ ही आप देखंगे की अरमान और अभिरा के बीच विद्या की मौत एक दीवार खड़ी कर देगी। विद्या की मौत अरमान अभिरा की खुशियाँ छीन लेगी। विद्या की मौत Poddar's और Goenka's को एक दूसरे का दुश्मन बना देगी। आप देखंगे के सीरियल के ट्विस्ट में विद्या की मौत होने वाली हैं, अपनी ज़िन्दगी का खात्मा विद्या करने वाली हैं. अपनी ज़िन्दगी को हमेशा हमेशा की तरह ख़त्म कर देगी विद्या। आपको बता दे सीरियल में अरमान अभिरा की ज़िन्दगी में जबरदस्त तबाही होगी। जैसा की आपने देखा था की विद्या जेल जाती हैं, जेल में जाने के बाद विद्या को बहुत अलग अजीब और बेकार लोग मिलते हैं, विद्या को जेल में वो लोग टार्चर करते हैं. विद्या को वो लोग जेल में खाना भी नहीं देते हैं. भूखे प्यासे विद्या जेल में अपने दिल कटती हुई आपको दिखेगी। जेल में विद्या आपको बहुत ही ज्यादा परेशान दुखी और मायूस दिखेगी, ऐसे में विद्या गलत कदम उठा लेगी, ऐसे में विद्या खुद को ख़त्म करने का फैसला लेगी। विद्या ज़िन्दगी से हार मान जाएगी और जब ये खबर पौद्दार परिवार के पास पहुंचेगी तो उनके पैरो तले ज़मीन ही ख़िसक जाएगी।
अरमान अभिरा को अपनी माँ की ख़ूनी मानेगा
अरमान तो टूट के बिख़र जायेगा वो तो इस ख़बर तो सच भी नहीं मानेगा मगर जब वो विद्या की लाश देखेगा तो खुद को संभल ही नहीं पाएगा। अरमान विद्या की मौत का इल्ज़ाम अभिरा पे लगाएगा। अरमान अभिरा को अपनी माँ की ख़ूनी मानेगा। अभिरा रोयेगी गिरगिरायेगी अरमान से माफ़ी मांगी मगर अरमान अपने होश में ही नहीं होगा और अभिरा पर हर चीज़ का इलज़ाम लगाएगा। अरमान अभिरा को अपनी माँ का क़ातिल बातयेगा। उधर अभिरा ये सब सुनकर टूट जाएगी अभिर अरमान अभिरा की जुदाई वज़ह खुद को मानेगा। अब क्या अभिर अपनी बहन अभिरा और अरमान को मिलाने की कोशिश करेगा ? क्या अरमान अब अभिरा का चेहरा भी देखना चाहेगा ? क्या पौद्दार अभिरा को कभी माफ़ करेंगे? इसी तरह की और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।
Comments
Add a Comment:
No comments available.