Story Content
अदिति की किस बात को सुनकर तेजस्विनी को लगा बड़ा झटका? क्या तेजस्विनी परिवार के आगे खोल देगी नील की पोल? क्यों तेजस्विनी का फूटा नील पर गुस्सा? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां, क्योंकि शो के आने वाले एपिसोड़ होने वाले हैं इस शो के दर्शकों के लिए बेहद ही खास.
क्यों चव्हाण परिवार में बढ़ी टेंशन?
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में आपको देखने
को मिलने वाला है काफी ही टेंशन से भरा माहौल. जहां जूही और सतीश के नहीं लौटने पर
चव्हाण परिवार की टेंशन और भी ज्यादा बढ़ती नज़र आएगी. हालांकि इस बात की खबर
प्रधानस को बिलकूल भी नहीं होगी कि नील की दुल्हन यानी की जूही शादी से फरार हो
चूकी है. जिसके चलते आस-पास में मौजूद लोग बातें बनाना शुरू कर देंगे.
क्यों तेजस्विनी को लगा बड़ा झटका?
जिसके चलते चव्हाण अपनी इज़्ज़त बनाए रखने के
लिए हर मुमकिन कोशिश करते नज़र आने वाले हैं. जिसके कारण कहीं ना कहीं प्रधानस को
शक होना शुरू हो जाएगा. वहीं दुसरी ओर तेजस्विनी अदिति से जूही के भागने की वजह
पूछेगी तो अदिति उसे हॉस्पीटल में हुईं नील की अजीबोगरीब बातों के बारे में बता
देगी. जिसे सुनकर तेजस्विनी के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी.
तेजस्विनी को हुआ किस बात का एहसास?
और फिर तेजू रस्मों के दौरान जूही के द्वारा
की गई सभी हरकतों को याद करने लगेगी. जिसके बाद तेजस्विनी को याद आएगा कि नील से
बात करने के बाद जूही ने उसके साथ भी अजीब बर्ताव करना शुरू कर दिया था. ऐसे में
तेजस्विनी को कहीं ना कहीं इस बात का एहसास हो जाएगा कि नील ने जूही को सब सच बता
दिया है. और इसी वजह से वो शादी से चली गई है.
क्यों उड़े चव्हाण परिवार के होश?
वहीं दुसरी तरफ भूषण और बाकी सब लोग ओंकार से
सतीश के बारे में पूछेंगे. ऐसे में ओंकार कोई ना कोई बहाना बना देगा. वहीं फिर
जैसे ही पंडित शादी के लिए दुल्हन को बुलाने के लिए कहेगा तो चव्हाण परिवार के होश
उड़ जाएंगे. इस बीच सतीश जूही को ढुंढ नहीं पा रहा होगा. जिसके लिए वो अपनी
इज़्ज़त बचाने के लिए जगह-जगह ढुंढता हुआ नज़र आएगा. और साथ ही बप्पा के आगे काफी
ही इमोशनल भी हो जाएगा.
क्या तेजस्विनी करेगी जूही से कॉन्टेक्ट?
इसी दौरान प्राजकता और अदिति तेजस्विनी को
शादी के लिए तैयार करना शुरू कर देंगे. वहीं एक बार फिर पंडित दुल्हन को मंडप में
लाने की बात करेंगे तो दीपाली और बाकी सभी के चेहरों से रंग उड़ जाएगा. जिसके चलते
भूषण और विनोद ओंकार से जूही के मंडप में नहीं आने की वजह पूछेंगे तो ओंकार की
टेंशन और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. जहां एक तरफ बहाल काफी ही टेंशन भरा माहौल होगा, तो
वहीं दुसरी ओर तेजू जूही को वॉइस नोट के ज़रिए जूही को वापिस आने के लिए कहेगी.
क्यों दीपाली को लगा तेजू को देखकर शॉक?
लेकिन जूही का फॉन ऑफ होने के कारण उसे
तेजस्विनी का ये मैसेज नहीं मिल सकेगा. और इसी बीच वहां पर दीपाली की एंट्री होगी.
जहां वो तेजस्विनी को दुल्हन को जोड़े में ना देखकर काफी ही हैरान होगी और साथ ही
तेजस्विनी कि बिना सुने ही उसे शादी के लिए तैयार करना शुरू कर देगी. जिसके बाद
तेजस्विनी मजबूरी में दुल्हन बनकर मंडप में बैठने के लिए तैयार हो जाएगी.
क्या प्रधान परिवार को लग जाएगी भनक?
लेकिन वहीं नील के परिवार को कुछ गड़बड़ होने
का शक हो जाएगा. जिसके चलते तेजस्विनी अपने परिवार के खातिर दुल्हन बनकर बहार आ
जाएगी. लेकिन ऐसे में तेजस्विनी ज्यादा देर तक खुद को घुंघट में छिपा नहीं पाएगी.
जिसके कारण वो गुस्से में आकर घुंघट हटा देगी और नील के साथ शादी करने से साफ मना
कर देगी. ऐसे में तेजस्विनी को जूही की जगह मंडप में देखकर जहां हर कोई हैरान हो
जाएगा, तो वहीं दुसरी ओर नील की खुशी सांतवें आसमान पर होगी.
क्या भूषण तोड़ देगा चव्हाण से रिश्ता?
लेकिन नील के साथ मंडप में तेजस्विनी को देख
उसका परिवार नाराज़ हो जाएगा. जिसके कारण भूषण अपने साथ हुए धोके के कारण ओंकार पर
बुरी तरह बरस जाएगा. जिसे देखकर भूषण ओंकार और उसके परिवार से हमेशा के लिए रिश्ता
तोड़ देगा. जहां एक तरफ चहवाण के दिए धोके के कारण प्रधानस को काफी ही बड़ा धक्का
लगा होगा तो वहीं नील तेजस्विनी से शादी करने के लिए तैयार होगा.
क्या होगा आगे शो में नया?
लेकिन ऐसे में नील की इस बात को सुनने के बाद
प्रधानस च्हवाण परिवार पर धोखाधड़ी का इलज़ाम लगाना शुरू कर देंगे. लेकिन
तेजस्विनी इस बात से बिलकूल भी चुप नहीं बैठेगी. जिसके चलते वो जूही के भागना का
इलज़ाम नील पर लगा देगी. अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि
क्या इतना सब कुछ होने के बाद भी नील करेगा तेजस्विनी से शादी?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.
Comments
Add a Comment:
No comments available.