Story Content
क्यों तेजा के बाबा
यानी मोहित को मिले उसके घरवालों से ताने? क्या मोहित की है दो पत्नियां? क्यों
तेजस्विनी फिर से भड़की नील पर? क्या एक बार फिर से तेजा और नील की होगी नासिक में
मुलाकात? स्टारप्लस के सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में आपको देखने को मिलने वालें हैं काफी दिलचस्प ट्विस्ट और
टर्न। जहां पर शो के आने वाले एपिसोड में आपको एक बार फिर नज़र आने वाले हैं नए
चेहरे।
मोहित की जिंदगी से
हटा कौन सा पर्दा?
दरअसल, शो के आने
वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलने वाला है एक हैरान करने वाला ट्विस्ट। जी हां, क्योंकि मोहित
के अपने मां बाबा के पास नहीं जाने की बड़ी वजह सामने आ चुकी है। बता दें कि मोहित
जब नासिक अपने घर लौटेगा तो वहां पर आपको उसका पूरा परिवार नज़र आएगा। जिसमें, उसके आई बाबा
के साथ-साथ उसकी एक पत्नी भी नज़र आएगी और साथ ही एक बेटी भी। जो की दिमागी रूप से
सही नहीं होती। ऐसे में मोहित की दूसरी बेटी का रोल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर
समीक्षा सूद प्ले करती नज़र आईं।
क्या मोहित की हैं शो
में दो पत्नियां?
जब समीक्षा की एंट्री
हुई तो इस बात का ख़ुलासा हुआ की मोहित की एक और बेटी है। जिसके बारे में सिर्फ
उसके परिवार वालों को पता है। दरअसल, मोहित की ज़बरदस्त शादी खराब हो गई थी। जिसके बाद वो कभी
खुश नहीं रह सका। लेकिन इसी बीच उसकी मुलाकात जब अमरावती शहर में मुक्ता से हुई तो
दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि इस बात की खबर उसकी
पहली पत्नी यानी की लक्ष्मी और उसके परिवार को नहीं होगी।
क्यों ऋतुराज ने की
तेजा की तारीफ?
वहीं मुक्ता और तेजा
को भी मोहित की दूसरी पत्नी और बेटी की कोई खबर नहीं होगी। ऐसे में मोहित खुद को
जिंदगी की हकीकत और चाहत के बीच फंसता हुआ पाएगा, तो वहीं दूसरी ओर तेजा एक बार फिर से ऋतुराज
से टकरा जाएगी। जहां दोनों ही एक दूसरे की आंखों में खो जाएंगे। इसी दौरान ऋतुराज
तेजा के गाने की खूब तारीफ करेगा। जिसे सुनने के बाद तेजा की खुशी सांतवे आसमान पर
होगी।
क्यों लक्ष्मी ने किया
अपनी ही बेटी पर गुस्सा?
वही दूसरी तरफ मोहित
के झूठ से बेखबर उसके आई बाबा जब उसे नासिक में ही शिफ्ट होने के लिए कहते नज़र आए
तो उसे अमरावती में रह रहा अपना पूरा परिवार याद आ जाएगा। जिसके कारण वो घरवालो के
आगे बहाना बना देगा। ऐसे में अदिति जब मोहित का झूठ पकड़ लेगी तो मोहित उस पर भड़क
जाएगा। जिसके बाद लक्ष्मी मोहित का सारा गुस्सा अपनी ही बेटी पर उतार देगी।
क्या नील-तेजा की होगी
फिर से मुलाकात?
वो मोहित को खूब ताने
देते हुए नज़र आई और साथ ही उसे और उसकी बेटी को अमरावती नहीं ले जाने की वजह
पूछती भी नज़र आई। लेकिन मोहित के पास कोई जवाब नहीं था। जिसके कारण घर का माहौल
काफी ही गरम हो गया। वहीं दूसरी ओर ऋतुराज नील से शिवरात्रि पर होने वाले इवेंट के
लिए नासिक जाने की बात करता नज़र आया। जहां पर तेजा भी अपने परिवार के साथ जाने के
लिए बिल्कुल तैयार होगी।
लेकिन अब ऐसे में ये
देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर से नासिक में होगी तेजा
और नील की मुलाकात? क्या नील को हो जाएगा तेजा से पहली मुलाकात वाला प्यार या
फिर तेजा की नफ़रत लाएगी कहानी में कोई नया ट्विस्ट?
इस सीरियल से जुड़ी
लेटेस्ट खबरों को जान ने के लिए बनें रहें इंस्टाफीड के साथ।




Comments
Add a Comment:
No comments available.