Story Content
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा और अरमान की जिंदगी अबीर के आने से पूरी तरह बदल गई है. पहले अबीर ने रूही के बच्चे का खुलासा किया, जिस वजह से अभिरा ने अरमान से सारे रिश्ते तोड़ने का फैसला कर लिया. इसके बाद कहानी में अबीर का एक्सीडेंट विद्या के हाथों हो गया. इस वजह से अब अभिरा ने अपने भाई अबीर का सपोर्ट करते हुए विद्या को कोर्ट में घसीटने का फैसला किया है. शो में मेकर्स नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं, जिससे कहानी एक बार फिर पलट जाएगी. मेकर्स शो में लीप लाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
अपनी जान लेने की कोशिश करेगा अभीर
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर बहुत सारी नींद की गोलियां खा लेता है और अपनी जान लेने की कोशिश करता है. अभीरा जब घर पहुंचती है तो देखती है अभीर फ्लोर पर पड़ा हुआ है. वह तुरंत डॉक्टर को फोन करती है. अगले दिन कोर्ट में एक psychiatrist को गवाही के लिए बुलाया जाता है. psychiatrist के अनुसार, अभीर को कोई भी मेंटल प्रॉब्लम नहीं है. दूसरी तरफ कियारा को गवाही के लिए बुलाया जाता है. कियारा बताती है कि अभीर को गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा लीप
दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा और अरमान के बीच कोर्ट में काफी बहस होगी, लेकिन अदालत में फैसला अभिरा के हक में आएगा. कोर्ट की तरफ से विद्या को 10 साल की सजा सुनाई जाएगी, जिस वजह से अभिरा और अरमान के रिश्ते की खाई गहरी हो जाएगी. प्रोमो से पहले ही साफ हो चुका है कि अरमान अब अभिरा को तलाक के पेपर्स साइन करके भेज देगा, जिस वजह से अभिरा पूरी तरह टूट जाएगी. अभिरा गोयनका हाउस में पागलों की तरह हरकतें करने लगेगी. अब रिपोर्ट है कि मेकर्स शो में लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं. अभिरा और अरमान के तलाक के बाद शो में छोटा सा लीप आएगा और कहानी आगे बढ़ जाएगी. लीप से पहले रूही अरमान को समझाने की कोशिश भी करेगी, लेकिन अरमान नहीं मानेगा और फिर दोनों अलग अलग हो जाएंगे
लीप के बाद कैसी होगी कहानी
शो में लीप के बाद भी कहानी काफी ज्यादा बदल जाएगी. दावा है कि मेकर्स ज्यादा लंबा लीप नहीं लाएंगे. अभिरा और अरमान अलग अलग रहने लगेंगे, लेकिन दोनों एक दूसरे से प्यार करना नहीं छोड़ेंगे. दूसरी तरफ पोद्दार हाउस को रूही संभाल लेगी. रूही का बेटा बड़ा हो जाएगा और उसकी पूरी जिंदगी अपने बेटे के आसपास सिमट जाएगी. हालांकि, शो में अरमान की लाइफ में नई लड़की की एंट्री भी दिखा सकते हैं, लेकिन अब तक मेकर्स की तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह की और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।
Comments
Add a Comment:
No comments available.