Story Content
Starplus के फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में घर वालो की वजह से घर वालो की ख़ातिर, कियारा की ख़ुशी की ख़ातिर और अपनी मम्मी-पापा की इज़्ज़त की ख़ातिर, चारु अपने प्यार को कुर्बान करने जा रही हैं. अगर आप इस शो के रेगुलर व्यूअर हैं तो आप देख रहे होंगे की किस तरह से चारु अपने को लेकर अभिर को लेकर कोई फैसला नहीं ले पा रही हैं. चारु ने यहाँ पर अपने और अभिर के रिश्ते को आगे न बढ़ाने का फ़ैसला कर लिया हैं और अब शो के आने वाले एपिसोड में आप देखंगे हाई वोल्टेज ड्रामे। जहा पर काजल अभिर के प्यार चारु के आँखो में देख लेगी। जब काजल की नज़र पड़ेगी चारु पर उसे इस बात का एहसास होगा की उसकी बेटी कुछ तो छुपा रही हैं. इस बात का एहसास होगा काजल को की उसकी बेटी जरूर अभिर से प्यार करती हैं और अभिर को लेके अपना प्यार घर वालो की वजह से छुपा रही हैं. आप देखंगे आगे की काजल विद्या के ख़िलाफ़ जाकर अभिर और चारु को जोड़ने का फैसला करेगी। काजल यंहा पर फैसला करने वाली हैं की वो अपनी बेटी के प्यार को कुर्बान नहीं होने देगी। अगर उसकी बेटी अभिर से प्यार करती हैं तो वो अभिर से उसकी शादी करवाएगी और सबसे पहले काजल जाने वाली हैं ख़िलाफ़ अपनी भाभी सा विद्या के। ये देखना होगा की पौद्दार परिवार में कितना बड़ा हंगामा होता हैं।
चारू और अभिर को मिलवाएगी अभिरा
सीरियल में अभिरा और अरमान की लव स्टोरी पर ब्रेक लगा हुआ है, लेकिन चारू और अभिर की लव स्टोरी में ढेर सारे ड्रामे आ रहे हैं. अब लेटेस्ट एपिसोड में अभिरा, अभिर और चारू को एक करने की प्लानिंग में लग जाएगी. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा घर पर खाना पीना सब छोड़कर बैठा होता है और ये चीज अभिरा बर्दाश्त नहीं कर पाती. इसी वजह से वो आधी रात को अरमान से मिलने चली जाती है और उसके रूम में घुस जाती है. पहले तो अरमान सोचता है कि वह सपना देख रहा है, लेकिन फिर अभिरा को महसूस होता है कि अभिरा सच में है. अभिरा अरमान से नाराज होकर चारू के रूम में चली जाती है. अगले दिन अभिरा चारू से पार्क में मिलती है, जहां वो अभिर और चारू की मुलाकात करवाती है.
अरमान की मां से मिलेगी अभिरा
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि पार्क में अरमान भी पहुंच जाता है और अभिरा को सुनाने लगता है, लेकिन अभिरा उसे शांत कर देती है. दूसरी तरफ अभिर और चारू एक दूसरे से बात करते हैं और अभिर चारू से सच बोलने के लिए कहता है, लेकिन चारू अभिर का रिश्ता ठुकरा देती है. वो अभिर को प्यार के लिए साफ इनकार कर देती है, जिस वजह से अभिर का दिल टूट जाता है. इसी मौके पर अभिरा को अस्पताल से फोन आ जाता है, जहां पर वो पहली बार अरमान की असली मां से मिलती है. अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोड़ पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
Comments
Add a Comment:
No comments available.