Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के अगर आप रेगुलर व्यूअर हैं तो अपने हाथ में रुमाल ज़रा लेके बैठिएगा ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं की क्योकि ऐसा कुछ होने वाला हैं जिससे ये ट्विस्ट आपका दिल तोड़ कर रख देगा। सीरियल की कहानी में रोहित की मौत होने वाली हैं जिसके बाद सब कुछ बदल जाएगा। आप देखेंगे रूही को अपना सुध-बुध खो बैठते हुए.
फूट-फूट कर रोएगी रूही
इतनी ज्यादा रोती हुई बिलखती हुई रूही आपको नज़र आने वाली हैं की आप भी रोहित के मौत के एपिसोड में रो देंगे। आप देखेंगे आगे की रोहित को अंतिम विदाई देने के बाद फूट-फूट कर रोएगी रूही और तो और अपनी जान देने की कोशिश करेगी रूही। अरमान-अभिरा रूही को समझाने की कोशिश करेंगे। अरमान-अभिरा उसे कहेंगे की उसे रोहित की ख़ातिर खुद को संभालना होगा। वेल रूही का जबरदस्त इमोशनल ट्रैक आपको नज़र आने वाला हैं और ये इमोशनल ट्रैक आप सबको रुला कर रख देगा।
रूही करेगी सुसाइड
वही जब रूही सुसाइड करने की कोशिश करेगी तब अरमान ही होगा जो उसे बचाएगा, अरमान ही होगा जो उस वक़्त अभिरा से ज्यादा उसका ख़्याल रखेगा। आप देखेंगे आगे की रोहित की मौत से रूही की ज़िन्दगी तो बदलेगी ही बदलेगी मगर अभिरा-अरमान तो बर्बाद ही हो जाएगे और अभिरा ये सब बस खड़े देखती ही रह जाएगी वो चाह कर भी कुछ नहीं कर पाएगी क्योकि बात उसके बच्चे की हैं. वो बच्चा जो रूही के पास उस वक़्त होगा।
अरमान भरेगा रूही की मांग
अरमान जब रूही को सुसाइड करने से बचाएगा तो उसका बस ये बात ही याद आएगी की उसने रोहित से वादा किया हैं की वो रूही और दक्ष का ख़याल रखेगा, वो रूही को तकलीफ़ो से दूर रखेगा। आप देखेंगे शो में आगे एक ऐसा ट्विस्ट जिससे उड़ जाएगे आपके होश. जिससे बिखर जाएगी अभिरा, जिससे टूट जाएगी अभिरा। आप देखेंगे आगे की एक ऐसा वक़्त आएगा जब रूही संभालने का नाम नहीं लेगी और तब अरमान को अपने भाई रोहित से किया हुआ वादा याद आएगा और वो रूही की मांग भर देगा जी हाँ लगा झटका।
शुरू होगी अरमान और उसकी 2 बीवियों की कहानी
वेल कहानी शुरू हो जाएगी अरमान और उसकी 2 बीवियों की कहानी की. कहानी शुरू हो जाएगी अरमान-अभिरा की बर्बादी की. अभिरा के सामने अरमान रूही की मांग भरेगा और अभिरा कुछ भी नहीं कर पाएगी। आप देखंगे आगे की अरमान अपनी दो बीवियों के साथ रहेगा। अरमान अभिरा और रूही दोनों के साथ रहेगा और अभिरा और रूही कोई पहले की प्यारी बहने नहीं होगी। अभिरा और रूही दोनों एक दूसरे से नफरत करने लगेगी। वेल अभिरा रूही की चालो को जान जाएगी मगर अरमान रोहित के किए हुए वादो से बंधा होगा और वो अभिरा की एक भी नहीं सुनेगा। वो रूही का ज्यादा ध्यान रखेगा, वो रूही को सबसे ऊपर रखेगा। अभिरा पहली बीवी तो होगी जरूर मगर उसे अरमान दूसरी priority पर ही डालेगा। अब अभिरा अरमान को रूही के जाल से कैसे निका लती हैं ये देखना तो काफी इंटरस्टिंग होगा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.