Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

YRKKH TWIST: 5 साल बाद अपनी बेटी की आवाज सुन अरमान क्यों रो पड़ा ?

5 साल बाद Armaan अपनी बेटी Akshita की आवाज़ सुनकर क्यों रो पड़ा ? क्यों Abhira से मिलने के लिए Armaan ने लिया appointment ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 04 April 2025

5 साल बाद अरमान अपनी बेटी अक्षिता की आवाज़ सुनकर रो पड़ा और यही से शुरू होगा ये रिश्ता क्या कहलाता हैं का जबरदस्त ट्रैक। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की अरमान की माँ शिवानी और रोहित की मौत के बाद कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी। इसके साथ ही कहानी में 5 साल का लीप आने वाला हैं. रोहित के मौत के साथ ही रूही का नेगेटिव साइड सामने आएगा और वो अरमान और अभिरा को अलग कर देगी। 

अभिरा बनी जज 


अगले ट्रैक में दिखाया जाएगा की कैसे अरमान और अभिरा कैसे अलग हो रहे हैं. लेकिन अभिरा अपने सपनो और पढ़ाई को छोड़ने वाली नहीं हैं. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की कैसे अभिरा एक सफल जज बनेगी वही दूसरी और अरमान पहले की तरह सब कुछ संभालता हुआ आपको नज़र आएगा। लेकिन कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट तो तब आएगा जब पौद्दार परिवार पर बड़ी मुसीबत आ पड़ेगी। उनके लाइसेंस से जुड़ा एक सीरियस केस सामने आएगा। इस ट्विस्ट में दिखाया जाएगा की पौद्दार फर्म सिर्फ जज शर्मा के signature से ही बच सकता हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब अरमान को पता नहीं चलेगा की वो जिस जज से मिलने जा रहा हैं वो जज अभिरा ही हैं. अरमान बड़ी मुश्किल से अभिरा से मिलने की कोशिश करेगा और कहेगा की अगर मुझे जज शर्मा का नंबर मिल जाए तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। कहानी में बड़ा मोड़ तब आएगा जब अरमान बिना ये जाने की वो किससे बात कर रहा हैं अभिरा को कॉल करेगा। 

अरमान करेगा अपनी बेटी से बात 


आप देखेंगे आगे की फ़ोन अभिरा की बेटी उठाएगी और उससे पूछेगी की क्या आप मेरी मम्मा से बात करना चाहते हैं? क्या आपने appoinment लिया हैं? तब अरमान कहेगा की बेटा appoinment तो नहीं लिया लेकिन बड़ी मुश्किल से उनका नंबर मिला हैं. प्लीज एक बार अपनी मम्मा से बात करवा दो. ट्रैक में आगे दिखाया जाएगा की बच्ची जवाब देगी की मेरी मम्मा किसी से भी बात नहीं करती आपको पहले appoinment ही लेना पड़ेगा। आप देखेंगे आगे की अरमान इस बच्ची की आवाज़ सुनकर इमोशनल हो जाएगा। क्योकि अरमान को लगेगा की ये आवाज़ उनकी बेटी की तरह हैं. इसके बाद अरमान बार-बार अरमान की बेटी से बात करने की कोशिश करेगा। 

होगा बाप-बेटी का मिलन 


आने वाले एपिसोड में अरमान के होश उड़ जाएगे जब उसे पता चलेगा की वो जिस बच्ची से बात कर रहा था वो दरअसल अभिरा की बेटी हैं. तभी अरमान के मन में सवाल उठेगा की क्या वो हमारी बेटी हैं ? वो कैसे दिखती होगी ? अभिरा से मिलने के बाद अरमान बहुत इमोशनल हो जाएगा। क्योकि जब वो अक्षिता का गाना सुनेगा वो अरमान का दिल छू जाएगा आप देखेंगे की आगे की कहानी में उनकी बेटी अक्षिता ही उनको एक करेगी।      

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll

Poll

View All
Poll Image
Total Votes: 0

Next