Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: कौन हैं शो में नई लीड एक्ट्रेस, पौद्दार परिवार में पसरा मातम !

क्या Rupali Ganguly ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में बनने जा रही हैं नई लीड एक्ट्रेस ? Dadisa ने Rohit की कौनसी इच्छा करी पूरी ? “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आएंगे बड़े ट्विस्ट !

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 02 April 2025

Starplus के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित मरने से पहले कावेरी को अपनी आखिरी इच्छा बताने वाला है. इस एक विश की वजह से अभिरा और अरमान की जिंदगी सुधर जाएगी।

दो भाई मौत के मुंह में 


ये रिश्ता क्या कहलाता के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गोयनका और पोद्दार परिवार गणगौर उत्सव मनाने के लिए जमा होंगे. चारों तरफ खुशी का माहौल होगा, तभी ऐसा कुछ होगा, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा. वहां मंदिर में ब्लास्ट हो जाएगा, जिसके बाद अफरा-तफरी मच जाएगी. ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में गणगौर के जश्न के दौरान रूही गिर जाएगी. ऐसे में अभिरा अपनी जान पर खेलकर रूही की जान बचाने वाली है. दूसरी तरफ अरमान और रोहित की जान भी खतरे में पड़ने वाली है. रोहित, शिवानी और अरमान एक ब्लास्ट का शिकार हो जाएंगे. परिवार के लोग गंभीर हालत में अरमान शिवानी और रोहित को अस्पताल में भर्ती करवाने वाले हैं. अरमान की सर्जरी सफल हो जाएगी. दूसरी तरफ रोहित की कंडीशन क्रिटिकल होती चली जाएगी. परिवार को एहसास हो जाएगा कि रोहित की जान अब बचानी मुश्किल है

शिवानी की हुईं मौत 


वही दूसरी तरफ शिवानी की इस ब्लास्ट में मौत हो जाएगी। मौत की ख़बर सुनकर माधव बहुत रोएगा। विद्या भी आपको शिवानी के लिए रोती हुई नज़र आएगी। जैसा की आपको पता हैं की विद्या और शिवानी बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. ऐसे में विद्या माधव को संभालेगी, वो माधव को सहारा देगी उधर अभिरा शिवानी की मौत की ख़बर से सदमे में चली जाती हैं. अभिरा को यकीं ही नहीं आता की शिवानी की मौत हो गई. अभिरा और दादीसा को अब अरमान और रोहित की ज्यादा चिंता होने लगती हैं. दादीसा को अंदाजा लग जाता हैं की अरमान-रोहित की जान सच में मुश्किल में हैं. अरमान-रोहित को कुछ भी हो सकता हैं             

दादीसा ने की रोहित की इच्छा पूरी  


उधर रोहित की हालत देखकर रूही बेहोश हो जाएगी. ऐसे में परिवार के लोग अरमान और रोहित की सलामती की दुआ करेंगे. दूसरी तरफ कावेरी रोहित से मिलने जाएगी. मरने से पहले रोहित कावेरी को अपनी आखिरी इच्छा बताएगा. रोहित कावेरी से कहेगा कि उसे अरमान और अभिरा को घर वापस लाना होगा. रोहित की बात सुनकर कावेरी इमोशनल हो जाएगी. रोहित की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए कावेरी अरमान और अभिरा को घर आने के लिए कहेगी. वहीं रोहित इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह देगा. रोहित के मरने के बाद रूही भी अपनी जान देने की कोशिश करेगी. ऐसे में अभिरा रूही की बैकबोन बनने की कोशिश करेगी. वहीं परिवार के लोग भी इस गम से उबरने की कोशिश करेंगे

रुपाली गांगुली की एंट्री


इस इमोशनल ड्रामे के बाद शो में एक नया मोड़ आएगा। रुपाली गांगुली, जो “अनुपमा” शो में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं, अब “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में भी lead role में नज़र आएगी। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, रुपाली गांगुली लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि, इस खबर की officially confirmation नहीं हुई है, लेकिन इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि वो अभिरा यानी समृद्धि शुक्ला के साथ शो का हिस्सा बनने वाली हैं। रुपाली गांगुली के शो में एंट्री करने से दर्शकों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। अब सवाल ये है कि वो पॉजिटिव या नेगेटिव किरदार निभाएंगी? उनकी एंट्री के बाद, शो में नया मोड़ किस दिशा में जाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा। क्या आप लोग उन्हें इस नए किरदार में स्वीकार करेंगे? 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll