Story Content
स्टार प्लस का लोकप्रिय शो “उड़ने की आशा“ जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स से भरा रहेगा। साथ ही आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। दर्शकों के लिए आने वाला एपिसोड एक इमोशनल और सस्पेंस भरा होगा। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रेणुका देगी रोशनी को बड़ी धमकी, तेजस की वजह से होगा नया ड्रामा। साथ ही देशमुख फैमिली में सभी का बदला हुआ लूक देखने को मिलेगा। शो की आने वाली कहानी आप सभी के लिए काफी ही दिलचस्प होने वाली है। शो के निर्माता आने वाले शो में नए मोड़ लेकर आने वाले है। आइए जानते है शो की आने वाली कहानी की अपडेट के बारे में कि आखिरकार क्या होने वाला है।
रेणुका देगी रोशनी
को बड़ी धमकी
शो की कहानी में आप
सभी को काफी दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगे। जी हां शो की काहनी में देखने को
मिलेगा कि तेजस रात के समय में काफी ही ज्यादा नशे की हालात में दिखाई देने वाला
है। इसी वजह से रेणुका रोशनी को फटकार लगाते हुए दिखाई देने वाली है। लेकिन जब
रोशनी बहस करेगी तो उसके बाद रेणुका को काफी ही गुस्सा आएगा। रोशनी को कहेगी
रेणुका या तो मेरी बात मान लो नही तो तेजस औऱ रोशनी दोनो को घर से बहार कर दूंगी।
क्या होगा आगे क्या रोशनी और तेजस देशमुख फैमिली से दूर हो जाएगे। ये देखना आप सभी
के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।
देशमुख फैमिली का
नया अवतार!
अभी तक आपने एपिसोड
में देखा होगा कि सायली, सचिन औऱ आकाश तीनो एकसाथ मिलकर पुलिस स्टेशन में जाएगे।
इसके पीछे की वजह है चिती। चिती सचिन के खिलाफ साजिश रची थी हालांकि जब आकाश ने
फूटेज के जरिए खुलासा कर दिया कि कौन है आरोपी। पुलिस चिती के कहने पर 1 लाख का
मुआवजा देनी की बात देने की बात कहता है। लेकिन सचिन मना कर देगा कि चोर के पैसो
से क्या करूंगा। जब आरोपी का पुलिस स्टेशन में खुलासा हो जाएगा तो इसके बाद चिती
को जेल हो जाएगी। आकाश अपने बड़े भाई सचिन की बाते सुनकर काफी ही ज्यादा खुश है।
शो की नई कहानी देखना आप सभी के लिए देखना काफी ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि
आने वाले शो की कहानी में सचिन आपको देखने को मिलेगा नए लूक के साथ और कहते हुए दिखाई देगा कि वेलकम टु
देशमुख फैमिली। साथ ही शो की आने वाली कहानी ये देखना आप सभी के लिए काफी ही
रोमांचक होने वाला है।
आने वाले शो की कहानी देखकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे जी हां दोस्तो आने वाली
शो की नई कहानी में सचिन औऱ रेणुका के बीच गहरा प्यार देखने को मिलेगा। रेणुका
काफी ही ज्यादा खुश दिखाई देने वाली है। जब रेणुका सचिन को गले लगाने वाली है तो
ये सब देखकर सायली काफी खुश हो जाएगी। इसके पीछे का क्या कारण है ये कहना मुश्किल
है क्योंकि इसको लेकर अपडेट सामने आई है। जी हां दोस्तो क्या है पूरा सच ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने
वाला है।
नशे की हालात में तेजस का नया ड्रामा
देशमुख फैमिली में जब सबकुछ ठीक हो जाएगा तो उसके बाद
तीनो भाई आकाश, तेजस, सचिन छत पर बैठकर शराब पी रहे होगे। तेजस काफी नशे की हालात
में होगा । उस समय होश में नही होगा औऱ कहते हुए दिखाई देने वाला है कि सही हुआ
मुझे मेरे पैसे मिल गए। सचिन अपने भाई तेजस की ये बाते सुनकर हैरान हो जाएगा। क्या
होगा आगे ये देखना आप सभी के लिए काफी मजेदार होने वाला है।
नए खुलासो का पर्दाफाश
रेणुका देगी रोशनी को धमकी
सायली करेगी सचिन से सवाल
-सचिन के दुश्मन का
खुलासा
-देशमुख फैमिली का कौन सा नया अंदाज?
नए मजेदार मोड.
शो में सायली सचिन से बड़ा सवाल करेगी ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की आने वाली कहानी में नए मोड़ देखने को मिलेगे। आने वाली कहानी देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर…
Comments
Add a Comment:
No comments available.