Story Content
स्टारप्लस के फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित, रूही, अभिरा और अरमान में बहुत बड़ी खिचड़ी पक रही है. रूही अभिरा की सेरोगेट मदर बनने का फैसला कर चुकी है और इन चारों ने मिलकर IVF का प्रोसेस शुरू कर दिया है. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि रूही अचानक ही बेहोश हो जाती है और अब अपकमिंग एपिसोड में सभी लोग मिलकर उसे अस्पताल लेकर आएंगे. इन सबके बीच, चारू और अभिर ने भी अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की शुरुआत कर दी है. अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि कैसे संजय बंसल अस्पताल में भी तमाशा करेंगा.
संजय करेगा तमाशा
आप देखेंगे आगे की अपकमिंग एपिसोड में रूही को अस्पताल लाया जाएगा और जैसे ही अभिरा अरमान उससे मिलने लगेंगे तो संजय बसंल उन्हें रोक देंगे और तमाशा करेंगे. तब मनीष गोयनका आगे आएगा और वो पोद्दार परिवार की बेइज्जती करेगा. तभी अचानक शोर से दक्ष रोने लगता है और अभिरा उसे संभालती है. बड़ी मां अभिरा को समझाती है कि कैसे सेरोगेसी का सच आने पर पोद्दार तमाशा कर देंगे. तभी रास्ते में चारू को कियारा मिल जाती है और वो उसे रूही के अस्पताल में होने की बात बताती है और दोनों निकल जाते हैं.
स्वर्णा देगी रूही को चेतावनी
आगे दिखाया जाएगा कि अस्पताल में सभी लोग रूही की तबीयत खराब के लिए परेशान होंगे. तभी रूही को होश आएगा और वह अभिरा को रूम में बुलाएगी, लेकिन विद्या चली जाएगी. तब डॉक्टर विद्या को रूही की प्रेग्नेंसी के बारे में बता देंगे. रूही और रोहित इस वजह से डर जाएंगे, लेकिन विद्या खुशी में सबको बताती है कि रूही प्रेग्नेंट है और ये सुनकर सब झूम जाते हैं और रूही को बधाई देते हैं, लेकिन अरमान को बुरा फील होता है कि वह सबको सेरोगेसी का सच नहीं बता पा रहा. तभी आगे बड़ी मां भी रूही से मिलते हुए कान में उसे चेतावनी देती है कि वह सेरोगेसी के फैसले से पीछे न हटे. कोई भी षड्यंत्र न रचे, दूसरी तरफ अरमान अभिरा से बहस करता है कि उसे सेरोगेसी का सच सबको बता देना चाहिए, लेकिन अभिरा नहीं मानती.इसके बाद अरमान रूही का बिल भरता है तो वहां पर भी दोनों की बहस होती है और फिर रूही षड्यंत्र रचती हैं वो आकर सबको बताती है कि वो डिलीवरी के बाद ही सेरोगेसी का सच बताएंगे. अभिरा मान जाती है और किसी के सामने सच ना आने का फैसला करती है. मगर अरमान-रोहित राजी नहीं होते.
रूही को भड़काएगी दादी सा
हालांकि संजय को सरोगेसी की डील के बारे में पता चल जाएगा. वो इस बात का पता लगा लेगा कि रूही अभिरा की सेरोगेट मदर है और फिर संजय अपने फायदे के लिए ये बात दादीसा को बताएगा. दादीसा ये चीज बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और अपने घटिया प्लान में लग जाएगी. दादी सा रूही को अपनी बातों में लेगी. दादी सा रूही के सामने अरमान और उसके पुराने चैप्टर को फिर से खोलेगी और इस बात का फायदा उठाकर उसे भड़काने की कोशिश करेगी, लेकिन इस बार दादी सा की कोई चाल काम नहीं आएगी. रूही सच में अरमान और अभिरा की मदद करना चाहती है और वह हर कीमत पर अरमान और अभिरा को बच्चा देगी. इस वजह से वह दादी सा की भड़काने वाली बातों को नजरअंदाज करेगी. हालांकि, अभिरा को स्वर्णा चेतावनी दे चुकी है कि वक्त आने पर रूही उसे अपना बच्चा नहीं देगी. इतना ही नहीं, अब मनीष गोयनका भी अभिरा को इसी तरह की चेतावनी देने की कोशिश करेगा. अब आपको क्या लगता हैं अभिरा को उसका बच्चा मिलेगा ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
Comments
Add a Comment:
No comments available.