Hindi English
Login

एक्ट्रेस Ameesha Patel के खिलाफ जारी हुआ वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. क्योंकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला न्यायालय के न्यायाधीश रवि कुमार बोरासी ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 30 November 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. क्योंकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला न्यायालय के न्यायाधीश रवि कुमार बोरासी ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है. अमीषा पर 32 लाख 25 हजार के चेक बाउंस का मामला बनाया गया है. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:CBSE: प्रमुख विषयों की परीक्षाएं शुरू, इन निर्देशों का पालन होगा जरूरी

यह है पूरा मामला

दरअसल, अमीषा पटेल और उनकी कंपनी मेसर्स अमीषा पटेल प्रोडक्शन ने फिल्म बनाने के नाम पर यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से 32 लाख 25 हजार रुपये उधार लिए थे. जिसके एवज में उसने 32 लाख 25 हजार के दो चेक दिए थे जो बाउंस हो गए. यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के वकील रवि पंथ ने जिला अदालत में मामला दायर किया था.

ये भी पढ़ें:UPTET Paper Leak: पेपर लीक मामले में अब तक 29 आरोपी गिरफ्तार, वरुण गांधी ने किया ट्वीट

रांची कोर्ट में केस दर्ज

दो साल पहले रांची की एक अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था. जिसमें उन पर प्रोड्यूसर अजय कुमार ने ढाई करोड़ रुपये के चेक बाउंस का आरोप लगाया था. प्रोड्यूसर ने 2018 में कोर्ट में शिकायत की थी कि उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म देसी मैजिक बनाने के लिए 3 करोड़ रुपए उधार दिए थे. इसके बाद जब वह अमीषा से पैसे वापस मांगने गए तो पैसे देने में काफी झिझक रहे थे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.