Story Content
एक नया टीवी सीरियल लोगों के बीच आज से शुरु होने वाला है। उस शो का नाम है वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से। इसका प्रीमियर आज 8 फरवरी को होने वाला है। इस सीरियल के लिए उन कलाकारों को चुना गया है जोकि काफी वक्त से लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। ये शो 90 के दशक के लोकप्रिय शो का एक नया वर्जन है। लोग इस शो को लेकर इतना एक्साइटेड है कि ट्विटर पर इसका हैशटैग #100YearsOfRKLaxman ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस शो के पोस्टर और छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वो इस शो को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
कॉमेडी शो साराभाई वर्सेस साराभाई में नजर आने वाले एक्टर सुमीत राघवन वागले की दुनिया में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। वो इस शो में राजेश वागले का किरदार निभाने वाले हैं। वो एक मिडल क्लास फैमिली में रहने वाले आदमी का रोल निभाएंगे। ये शो उनकी दिन-प्रतिदिन की परेशानियों और इसके समाधान के इर्द- गिर्द घूमेगा।
अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को लुभाने वाले एक्टर अंजन श्रीवास्तव इस शो में श्रीनिवास वागले की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस शो में वो राजेश वागले के पिता का रोल निभाने वाले हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस प्रणति शो में वंदना वागले की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। इसके अलावा भारती अचरेकर भी 90 के दशक के इस शो से अपने किरदार को दोहराते हुए दिखाई देंगी। वो इस शो में राधिका वागले के रुप में नजर आने वाली हैं।
इसके अलावा शो में चाइल्ड आर्टिस्ट की बात करें तो शेहान कपाही अथर्व वागले की भूमिका में नजर आएंगे। वो राजेश वागले के बेटे इस शो में बनेंगे। चिन्मयी सालवी भी इसमें नजर आने वाली है। वो इस सीरियल में सखी वागले का किरदार निभाने वाली है। जोकि राजेश वागले की बेटी होगी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.