Hindi English
Login

Exclusive Interview: अक्षय कुमार को इसलिए प्रेरणा मानते हैं विपिन, जल्द ही निभाएंगे हरियाणवी किरदार

कैक डाउन वेब सीरीज के एक्टर विपिन भारद्वाज ने इंस्टाफीड के साथ खास बातचीत में खोले अपने दिल के राज बताया क्यों मानते हैं अक्षय कुमार को अपनी प्रेरणा।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 14 October 2020

लॉकडाउन के वक्त कई सारे लोग ढ़ेर सारी वेब सीरीज देखते हुए नजर आए। लेकिन इस दौरान एक वेब सीरीज ने लोगों के बीच काफी धमाल मचाया। यहां हम बात कर रहे हैं क्रैक डाउन की। इस वेब सीरीज में एक्टर विपिन भारद्वाज के रॉ ऑफिसर के किरदार को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। अब एक्टर की एक और वेब सीरीज आने वाली है। दरअसल  'Wanton' वेब सीरीज लोगों का दिल जीतने के लिए आएगी जिसमें एक गलती को छुपाने के लिए विपिन न जाने क्या-क्या करते दिखाई देंगे। इन सबके बीच विपिन ने इंस्टाफीड के साथ खास बातचीत की है, जिसमें वो कई सारे राज खोलते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या है और क्या अक्षय कुमार को मिलाते हैं अपने प्रेरणा।

सवाल - 1 विपिन आपने क्रैक डाउन  वेबसीरीज में एक इमानदार पुलिस अफसर का किरदार निभाया था? लेकिन 'Wanton' में आप बिल्कुल ही अलग रोल निभा रहे। तो आपके इन दोनों किरदार के बीच में क्या अंतर है और उनकी क्या खास बाते हैं?

विपिन भारद्वाज: मैं खुद को लक्की मानते हूं कि मुझे एक ही महीने में दोनों अलग-अलग निगेटिव और पॉजिटिव किरदार निभाने का मौका मिला है। क्रैक डाउन के अंदर मैंने एक रॉ ऑफिसर का किरदार निभाया है जोकि अपने देश के लिए कुछ भी कर सकता है। उसे काम के अलावा कुछ समझ नहीं आता है। वही, 'Wanton' में मैं एक रेपिस्ट हूं और ड्रग्स लेता हूं। उसकी वजह से क्या-क्या परेशानी होती है और क्या झेलनी पड़ सकती है उसे मैं दर्शा रहा हूं।

सवाल: 2 'Wanton' वेबसीरीज करने का जब आपको मौका मिला तो उस वक्त आपके दिमाग में क्या चल रहा था?

विपिन भारद्वाज: मैंने सोचा की हां मैं नेगेटिव किरदार भले ही निभा रहा हूं लेकिन उसे देखकर लोगों मुझसे सीखेंगे कि जब आप इस किसी बुरी चीज में जाते हैं तो आपको क्या-क्या झेलना पड़ता है। एक झूठ छुपाने के लिए आपको कई सारे झूठ और बोलने पड़ते हैं। मर्डर छुपाने के लिए कई और मर्डर भी आपको करने पड़ते हैं। मैं इसके वेब सीरीज के अंदर जानबूझकर कुछ नहीं करता हूं लेकिन एक गलत आदत की वजह से काफी कुछ हो जाता है। वो सब देखकर लोगों को ये समझ में आ जाएगा कि हमें ये चीजें नहीं करनी है। 

सवाल: 3 अक्षय कुमार आपके पसंदीदा सितारे हैं। तो आपको उनकी कौन सी बात सबसे खास लगती है जो उन्हें सभी से अलग बनाती है?

विपिन भारद्वाज: वो अपना सारा काम समय पर करने वाले इंसान हैं। वो उस काम को ध्यान में रखते हुए चीजें करते है कि कोई बच्चा यदि इसके बारे में जानेगा तो वो हम से क्या सीखेगा। वो कई सारी चीजें आसानी से कर सकते हैं। विवादों से वो काफी दूर भी रहते हैं। वो सीधे तौर पर हर चीज खुलकर बोलते हैं और वो कोई भी किरदार आसानी से निभा सकते हैं। उनका टाइम टेबल हमेशा बैलेंस रहता है। जब भी देश को किसी भी चीज की जरूरत होती है वो सबसे पहले खड़े रहते हैं। ये चीजे मुझे उनकी काफी ज्यादा प्रेरित करती है। अक्षय कुमार लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म के अंदर भी काफी जबरदस्त लग रहे हैं।


सवाल: 4 आपने कब इस बारे में सोचा था कि आप एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर आगे बढ़ाएंगे?

विपिन भारद्वाज: मैं दिल्ली में रहता था और मेरा एक दोस्त था जोकि मुंबई में रहता था तो उसने मुझे बोला यहां आने के लिए तो मैं आ गया। मैंने यहां ऑडिशन दिए सिर्फ टाइम्स पास के तौर पर और मुझे काम भी मिल गया। मेरा पिता ने मुझे कहा कि यदि कुछ करना है तो पूरी तरह से वो चीज करना वरना बिल्कुल भी नहीं करना है। फिर मैंने थिएटर ज्वॉइन किया और 3 से 4 साल तक वहीं काम किया। मैंने एक्टिंग की वर्कशॉप ली। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे पहले सही से सीखना था। एक डेढ़ साल पहले जब मैंने ऑडिशन्स दिए थे तो समझ में आया था कि कितना मुश्किल होता है ये करना क्योंकि बहुत सारे लोग आते हैं इसके लिए और मेहनत करते हैं। मैं भाग्यशाली हूं की मुझे जल्दी काम करने का मौका मिला बड़े डायरेक्टर अपूर्व लाखिया के साथ।

सवाल: 5 जब एक न्यूकमर्स के तौर पर आप आए थे तो आपको कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ी थी?

विपिन भारद्वाज: बहुत ज्यादा परेशानी तो ये होती है कि आपको अकेले ही सब मैनेज करना पड़ता है। जब आप ऑडिशन के लिए जाते है तो आपको नॉट फिट बोलते हैं और वो चीज आप ले नहीं पाते हैं। बहुत सारे लोग इसके लिए आते हैं और यदि आपको वो मौका नहीं मिल पाता है तो उस दौरान आप लगातार हार्डवर्क ही करते रहिए। मुझे कुछ भी ऐसा लगता है तो मैं अपने पिता से बात कर लेता हूं। ऑडिशन में थोड़ी परेशानी होती है।

सवाल: 6 जब हम कोई काम करते हैं तो उसे करते वक्त एक खास मोमेंट हमारा होता है तो आपकी नई वेब सीरीज से जुड़ा कुछ खास मोमेंट क्या रहा है/

विपिन भारद्वाज: वेब सीरीज क्रैक डाउन में काफी ज्यादा आराम से मैंने अपना काम किया है। लेकिन वही, 'Wanton' में हम लोगों ने करीब 20 घंटे काम किया है। मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया था। मेरा एक होटल के अंदर एक शॉट था। तब एक महिला वहां आई थी तो उन्हें पता नहीं था कि मैं एक्ट कर रहा हूं। उस वक्त मैंने ऐसे ही किसी को पकड़ा हुआ था।  तो वो मुझे देखकर डर गई और वहां से भाग गई। बाद में महिला को प्रोडक्शन हाउस ने समझाया। मेरे लिए वो एक अजीब सा और अच्छा मूमेंट था उस वक्त लग रहा था कि चलो मैं ऐसा लग रहा था उन्हें की मैं एक खतरनाक आदमी हूं।


सवाल: 7 आपके आने वाले प्रोजेक्टस के बारे में कुछ बताइए?

विपिन भारद्वाज: मैं अभी द मिर्जा कर रहा हूं जोकि आधी पूरी हो चुकी है। संजीव चड्ढा सर बहुत ही शानदार डायरेक्टर हैं। अपने नए प्रोजेक्ट में मैं एक हरियाणवी का किरदार निभा रहा हूं जहां से मैं हूं। इसमें एक गुजर का किरदार निभाते हुए आप मुझे देखेंगे। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बताऊंगा वरना लोगों को मजा नहीं आएगा। मैंने जब स्क्रिप्ट सुनी और डिटेल में उसके बारे में पढ़ा तो बहुत अलग सी मुझे ये लगी। लोगों को इसे देखने में मजा आएगा। जल्दी ही ये रिलीज होगी। मेरे भी अक्षय सर की तरह इस साल तीन-चार प्रोजेक्ट्स हो जाएंगे। 

सवाल: 8 लॉकडाउन और अनलॉक दोनों के वक्त अपना क्या-क्या सीखा?

विपिन भारद्वाज: अनलॉक होती ही मैंने हमारी सीरीज देखी थी जो थोड़ी बहुत एडिट हो गई थी। वहीं, लॉकडाउन में मैने कई सारी सीरीज दिखी। वर्ल्ड सिनेमा इस दौरान मैंने पूरा देखा था। मैंने खुद को एक कमरे मैं बंद किया हुआ था और काफी ज्यादा वजन बढ़ा लिया था। मैं रोज 15 घंटे सिनेमा देखता था। जब लॉकडाउन खत्म हुआ तब मेरे माता-पिता ने देखा कि वजन कैसे बढ़ गया। इसके बाद मैंने वजन कम करना शुरु किया। अब मैं 5 से 6 घंटे मार्शल आर्ट कर रहा हूं। ये जरूरी भी था क्योंकि लोगों को ये समझ आ जाएगा कि कैसे साफ-सफाई के साथ हमें रहना है।


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.