Story Content
सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक हुए निधन से पूरा देश सहम सा गया है. सबको उनके चले जाने का बहेद दुख है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की तरह दिखने वाले शख्स की वीडियोज़ काफी वायरल हो रही है. इस शख्स का नाम चंदन है जो हू-ब-हू सिद्धार्थ शुक्ला जैसा दिखता है. ये शख्स सिद्धार्थ की ही आवाज पर लिपसिंक करके रीलस बनाता है और उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करता है. जो काफी ट्रेंड कर रही है.
यहां तक कि फैंस का तो ये भी कहना है कि, सिद्धार्थ कही नहीं गए हैं. वो यही हम सबके बीच मौजूद. ये शख्स सिद्धार्थ के स्टाइल और टशन की भी कॉपी करता है. इसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादातर रीलस सिद्धार्थ शुक्ला की ही अवाज़ में है. सिर्फ शक्ल से ही नहीं ये शख्स बॉडी और फिटनेस से भी सिद्धार्थ शुक्ला की तरह दिखाई देता है.
चंदन नाम के इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम बायो में भी जुनियर सिद्धार्थ लिखा हुआ है. जिससे ये पता चलता है कि ये शख्स भी सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत बड़ा फैन है.
देखें हमशक्ल की वीडियो
Comments
Add a Comment:
No comments available.