Story Content
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर जिस तरह से मीडिया को दूर रखने के लिए हाई स्कियोरिटी अरेंजमेंट्स किए गए थे और साथ ही गेस्टस को भी अपनी पहचान हाइड करने के लिए अलग- अलग कोड अलॉट किए गए थे उससे ऐसा लग रहा था मानों दर्शकों को इस कपल की वेडिंग फोटोज़ की या शादी में आए गेस्टस की एक झलक देखने के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा. लेकिन ये क्या 9 नवंबर शादी की रात को ही कैटरीना कैफ ने अपने वेडिंग फोटोज़ ऑफिश्यल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिए. कटरीना के साथ साथ विक्की कौशल ने भी अपने इस स्पेशल मूमेंट को फैंस के साथ शेयर किया. दोनों कपल के कैप्शनस भी बिल्कुल सेम रहे. जब कपल को ऐसा करना ही था तो आखिर क्यों मीडिया को वेडिंग लोकेशन से दूर रखा गया और क्यों मीडिया द्रोण शूट करने की बातों को हवा दी गई? खैर इसका जवाब तो खुद कैटरीना और विक्की ही दे सकते है. तब तक के लिए आप इनजॉय करें न्यूली मैरिड कपल की बेहद क्यूट फोटोज़.
देखें तस्वीरें
शादी के बाद अब 'KKK' के नाम से जानी जाएंगी कैटरीना.
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने किया नए कपल को कन्ग्रैचुलेट्.
फैंस विक्की-कैट की तस्वीरें देख हुए भावुक, 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसे कॉमेन्ट से नवाज़ा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.