Story Content
क्या है अनुज और राघव के रिश्ते का सच? किसका होगा महामिलन? माही ने किया कौन-सा ऐलान? ज़िंदगी और मौत के बीच होगी किसकी लड़ाई?
प्रेम से अलग होने पर ख्याति ने किया भगवान से सवाल तो वहीं पराग की बात याद करके अनुपमा को हुई चिंता जिसपर पारितोष ने कसा तंज. ऐसे में मोटी बा की कॉल पर बापूजी ने दिया क़रारा जवाब. मोटी बा की बातों से परेशान राही को प्रेम ने दिया दिलासा, दूसरी तरफ़ अनु को आई राघव की याद. रोमांटिक होते प्रेम और राही को माही ने देख लिया जिसके बाद दोनों के बनाए नाश्ते पर अनु ने बड़े ही प्यार से उतारी उनकी नज़र लेकिन वहीं पराग को झूठा दिलासा देकर गौतम ने उसे भड़काया. प्रेम और राही का बनाया नाश्ता सबको आया पसंद, लेकिन माही के हाथ का ज़ख़्म देखकर राही और अनुपमा को हुआ शक़. जेल में डांस सिखाने के ऑफ़र पर बा, पाखी, और तोशू के मना करने के बाद भी प्रेम और राही ने दिया साथ. राही के लिए खाना बनाते प्रेम के क़रीब आने की कोशिश कर रही माही ने परी के सामने किया अपने प्यार का ऐलान. कार्तिक ने राही और घबराई हुई अनु को दिया भरोसा. लेकिन इस सब के बीच होने वाला है एक महामिलन.
किसकी उजड़ेगी दुनिया?
राघव के हमले के बाद राही की हालत काफ़ी ख़राब होने वाली है और वह बेहद क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती होगी. उसे इस हालत में देखकर प्रेम और अनुपमा के होश उड़ने वाले हैं जब डॉक्टर उन्हें किसी एक्सीडेंट नहीं बल्कि हमले का सच बताएगा. ऐसे में अनु लेगी दोषी को पकड़ने का फ़ैसला, लेकिन क्या करेगी तब जब राघव का सच आएगा सामने?
क्या है ‘अनुज’ और ‘राघव’ का अतीत?
बार-बार ख़ुद को बेग़ुनाह कहने वाले राघव के केस की जांच पड़ताल कर रही अनुपमा को इतना तो पता है कि वह किसी के मर्डर के लिए क़ैद है, लेकिन जब उसे मरने वाले का नाम पता चलेगा, तो उसकी ज़िंदगी उजड़ने वाली है. 15 साल बाद भी अनुज की राह देख रही अनु को पता चलेगा कि मरने वाला अनुज ही था, लेकिन सच जानने के लिए वह करेगी राघव से दोस्ती और फ़िर से खंगालेगी अतीत के पन्ने. लेकिन आख़िर उस दिन हुआ क्या था?
‘अनुपमा’ में किसका महामिलन?
कल यानि शनिवार 22 मार्च को अनुपमा सीरियल में होगा महामिलन एपिसोड. जी हां, कल स्टार प्लस के हर शो का हर क़िरदार पहुंचेगा एक-दूसरे के द्वार. ऐसे में कौन दे रहा है कृष्ण-कुंज में दस्तक और किससे होगी अनु की मुलाक़ात, ये देखने लायक होने वाला है.
तो दोस्तों, ये थी आज की टैली अपडेट.
Comments
Add a Comment:
No comments available.