Hindi English
Login

आज है आत्माराम तुकाराम भिड़े का जन्मदिन, घर में राशन का बिल भी भिड़े के नाम से आता है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में ये कहने वाले की मैं गोकुलधाम सोसाइटी का एक मेव सेक्रेटरी हूँ वही आत्माराम तुकाराम भिड़े (मंदार चंदवादकर) का आज जन्मदिन है

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | मनोरंजन - 27 July 2021

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में ये कहने वाले की मैं गोकुलधाम सोसाइटी का एक मेव सेक्रेटरी हूँ वही आत्माराम तुकाराम भिड़े (मंदार चंदवादकर) का आज जन्मदिन है, मंदार चंदवादकर पेशे से प्रोफेशनल एक्टर हैं,इनकी उम्र 43 साल है, इन्होने मैकेनिकल इंजिनीरिंग की पढ़ाई भी की हुई है, साथ ही मंदार चंदवादकर ने कुछ समय तक प्राइवेट सेक्टर में नौकरी भी की हुई है, उन्होंने दुबई की एक कंपनी में 1997 से 2000 तक नौकरी की थी, मंदार चंदवादकर तारक मेहता शो में रोल एक्टर हैं,आपको जानकार हैरानी होगी इस शो के सभी किरदारों को लोग उनके असली नाम से ज्यादा उनके नाटकीय नाम से जानते हैं. यहाँ तक कि मंदार के घर के बिजली और राशन के बिल भी भिड़े साहब के नाम से आते हैं. उनका खुद का भी यही कहना है कि इस शो से मुझे नया नाम और नयी पहचान मिली है. अब तो हर कोई मुझे भिड़े के नाम से ही जनता है. शो में भिड़े माध्वी भाभी के पति और मास्टर का किरदार निभाते हैं.

 

कभी कभी शो के आत्माराम तुकाराम भिड़े अचार पापड़ की देलेवेरय करते नज़र आते हैं. मंदार ये भी कहते हैं कि अगर कोई उनके घर का पता पूछता है तो लोग भिडे के नाम से झट से बता देते हैं लेकिन मंदार के नाम से कन्फ्यूज़ हो जाते हैं. शो में भिड़े का किरदार निभा रहे मंदार को अपने अपने स्कूटर सखाराम से बहुत लगाव होता.बस ऐसी ही कुछ खास चीज़े है भिड़े साहब से जुड़ी जिसकी वजह से लोग उन्हेंकभी पसंद करते हैं  


सब टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को देश दुनिया में सभी लोग देखना पसंद करते हैं, ये एक हास्य नाटक है, और ये शो ज्यादा पसंदीदा है की लोग 12 साल से ये शो देख रहे हैं, और यही कारण है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक के बाद एक लगातार नए नए एपिसोड देता जा रहा है, यह एक पारिवारिक शो है जिसमें एक सोसाइटी है,और यहाँ रहने वाले सभी किरदार बड़े ही प्रेम से एक परिवार की भांति रहते हैं.     

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.