Story Content
स्टारप्लस के फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के अपकमिंग एपिसोड में महाशिवरात्रि स्पेशल महाएपिसोड आपको नज़र आने वाला हैं. अभिरा महाशिवरात्रि के महाएपिसोड में बहुत बड़ा फैसला करने वाली हैं. अभिरा का ये फैसला अरमान की ज़िन्दगी बदल के रख सकता हैं. क्या होगा, कैसे होगा ? चलिए आपको बताते हैं. महाशिवरात्रि के महाएपिसोड में अभिरा को RK और अरमान के रिश्ते का सारा सच पता चलने वाला हैं. अभिरा को यंहा पता चलने वाला हैं की RK और अरमान का रिश्ता क्या कहलाता हैं. अभिरा को पता चलने वाला हैं की ये RK अरमान का भाई हैं, शिवानी अरमान की माँ हैं और यंहा अभिरा बहुत बड़ा फैसला करेगी। अभिरा फैसला करने वाली हैं की चाहे कुछ भी हो जाए वो अरमान और उसकी माँ का मिलन करवाकर रहेगी। चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन शिवानी को उसका हक़, RK को उसका नाम दिलाकर रहेगी। एक बार फिरसे अभिरा का फैसला पौद्दार परिवार में हंगामा लाने वाला हैं. एक बार फिरसे अभिरा का फैसला पौद्दार परिवार में रिश्तो को उलझाने वाला हैं. अरमान और अभिरा को एक दूजे से फिरसे अलग कर देने वाला हैं. दादीसा और विद्या को अरमान का दुश्मन बना देने वाला हैं. लेकिन अब इस फैसले में अभिरा को और कितनी परेशानियो का सामना करना पड़ता हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा।
RK को हुआ अभिरा से प्यार
वही आपको बता दे की शिवानी और RK के हक़ के लिए लड़ते हुए RK को अभिरा से प्यार हो जायेगा। जी हाँ जिस शिद्दत से अभिरा पौद्दार परिवार से पंगा लेगी वो भी बिल्कुल डरे बिना, RK अभिरा से इम्प्रेस हो जायेगा। पौद्दार की बहु हो के पौद्दार के खिलाफ जाकर विद्या से भिड़ कर शिवानी को हक़ दिलाकर RK अभिरा के प्यार में जबरदस्त पड़ जायेगा।
RK दिलाएगा अभिरा का लाइसेंस
आप देखंगे आगे की RK अभिरा का लाइसेंस उसे दिलवा देगा। जब अभिरा RK से पूछेगी की तुमने ये कैसे किया तब RK बताएगा की उसने रात को अरमान के केबिन में housekeeping का स्टाफ बनकर तुम्हारी फाइल्स चुराई और काम हो गया. ये सुनकर अभिरा हैरान हो जाती हैं की ये बन्दा तो अलग ही हैं. अब RK, शिवानी के ट्रैक से अरमान अभिरा की ज़िन्दगी में कितनी तबाही आती हैं ये देखना तो काफी इंटरेस्टिंग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.