Hindi English
Login

ये थे सुशांत सिंह के 50 सपने, अफसोस की सिर्फ 11 ही पूरे हो पाए

आज यानी 14 जून को सुशांत के निधन को पूरा एक साल हो गया है. आपको बता दें, उनके जीवन में कुल 50 सपने थे, लेकिन वह उनमें से केवल 11 को ही पूरा कर पाए और उनके 39 सपने अधूरे रह गए. उन्होंने खुद ट्विटर पर अपने 50 सपनों की जानकारी दी.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 14 June 2021

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी हम सबके दिलों में बसती हैं. आज यानी 14 जून को सुशांत के निधन को पूरा एक साल हो गया है. सुशांत युवाओं के दिल की धड़कन थे, युवाओं में उनकी अच्छी पहचान थी. सुशांत इकलौते  ऐसे कलाकार थे जो सोशल मीडिया पर अपने फैंस को जवाब देते थे और यही वजह थी कि वह युवाओं के काफी करीब हुआ करते थे.

ये भी पढ़े:कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में सामने आए 80834 नए केस

सुशांत ने बहुत ही कम समय में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह महज 34 साल के थे जब उन्होंने पिछले साल 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आपको बता दें, उनके जीवन में कुल 50 सपने थे, लेकिन वह उनमें से केवल 11 को ही पूरा कर पाए और उनके 39 सपने अधूरे रह गए. उन्होंने खुद ट्विटर पर अपने 50 सपनों की जानकारी दी.

ये भी पढ़े:Etah: सोते वक्त मकान का गिरा लेंटर, मां-बेटी की हुई मौत, बेटा घायल

जिस रफ्तार से सुशांत अपने सपनों को पूरा कर रहे थे, यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर वह जिंदा होते तो अपने बाकी के 39 सपने पूरे कर लेते.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.